Loveyapa Movie Review Hindi

Loveyapa Movie Review Hindi

Average Rating: 3.17/5
Total Experts Reviews Count: 11
Positive: 8
Negetive: 1
Neutral: 2


Loveyapa Movie Review By Komal Nahata(Filminformation)

Rating - -
Review -

"कुल मिलाकर, लवयापा मुख्य रूप से युवाओं के लिए एक मनोरंजक फिल्म है। बेशक, इसमें शहरी माहौल है। चूंकि इसमें अपेक्षाकृत नए कलाकार हैं, इसलिए इसे लोगों की जुबान पर चढ़ने में समय लगेगा, लेकिन आज इसकी शुरुआत इतनी भयावह रूप से सुस्त है कि यह बिना कोई शोर मचाए सिनेमाघरों से गायब हो सकती है।"

Visit For Full Review


Loveyapa Movie Review By Priyanka singh(Jagran)

Rating - 3.5/5
Review -

"द आर्चीज फिल्म से डेब्यू करने वाली खुशी कपूर साबित करती हैं कि बहन जाह्नवी कपूर की ही तरह वह भी अपने लिए रास्ते बनाएंगी। हालांकि उन्हें अपनी डायलॉग डिलीवरी पर और काम करने की जरुरत है। कीकू शारदा को फिल्म में न केवल अच्छा स्पेस मिला है, बल्कि कॉमेडी से इतर भी उन्हें कुछ गंभीर सीन करने का मौका भी मिला है। ग्रुशा कपूर और आशुतोष राणा इस फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी हैं, जिन्होंने अपनी भूमिकाओं में शानदार काम किया है।"

Visit For Full Review


Loveyapa Movie Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)

Rating - 2/5
Review -

"फिल्म ‘लवयापा’ की प्रेम कहानी का जरूरत से ज्यादा वैयक्तिक होना। सामाजिक परिवेश में उसका कोई योगदान न होना और प्रेम की बाधाएं समाज की न होकर खुद की बनाई हुई होना, इस फिल्म की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी है। दूसरी बड़ी कमजोर कड़ी फिल्म की हीरोइन खुशी कपूर हैं। वह भी अभी पूरी तरह से कैमरा फेस करने को तैयार नहीं हैं। सिनेमैटोग्राफी, संपादन, संवाद, संगीत सब दोयम दर्जे का है इस फिल्म का। आमिर खान के बेटे की बड़े परदे पर बोहनी इससे बेहतर फिल्म से होनी चाहिए थी। फिल्म में जुनैद और खुशी से बेहतर ट्रैक किकू शारदा और तनविका का है।"

Visit For Full Review


Loveyapa Movie Review By Sushmeeta Semwal(Live Hindustan)

Rating - -
Review -

"फिल्म का पहले हाफ में जहां लड़के को लड़की के एक्स के बारे में पता चलता है वहीं सेकेंड हाफ में यह पता चलता है कि लड़के के फोन में क्या होता है। एडिटिंग थोड़ी कम क्रिस्पी है। स्नेहा देसाई का स्क्रीनप्ले और डायलॉग अच्छे हैं जिससे कुछ फनी मोमेंट्स मिलते हैं फिल्म में। लेकिन फिल्म को थोड़ा खींच दिया जाता है जिससे आपके पेशंस भी टेस्ट होते हैं।"

Visit For Full Review


Loveyapa Movie Review By Rekha Khan(NBT)

Rating - 2.5/5
Review -

"फिल्म कई जगहों पर कॉमेडी और रोमांस का कॉम्बो पेश कर मनोरंजन करती हैं। कीकू शारदा और तन्विका पार्लिकार और दोस्तों का ट्रैक दिलचस्प है। अद्वैत फिल्म में पैरेंट्स बने गृशा कपूर और आशुतोष राणा के चरित्रों के जरिए आज की जनरेशन को संदेश देते हैं, रिपेयर करना सीखो, रिप्लेस नहीं। मगर फिल्म का स्क्रीनप्ले थोड़ा कसा हुआ होता, तो मजा आ जाता। तनिष्क बागची के संगीत में, टाइटल सॉन्ग, लवयापा और तू रहना मेरे खोल जैसे गाने अच्छे बन पड़े हैं। मॉडर्न लव स्टोरीज के शौकीन यह फिल्म देख सकते हैं।"

Visit For Full Review


Loveyapa Movie Review By Pratik Shekhar(News 18)

Rating - 3.5/5
Review -

"फिल्म में आप कहीं भी बोर नहीं होंगे, इसके बावजूद इसमें कुछ कमियां हैं. फिल्म का दूसरा भाग पहले भाग से ज्यादा मजबूत है, क्योंकि इंटरवल के बाद फिल्म की गति काफी अच्छी है. फिल्म में एक या दो गाने ऐसे होने चाहिए थे, जो लंबे समय तक सुने जा सकते थे. वैसे सालों बाद बॉलीवुड में थोड़ी अलग तरह की प्रेम कहानी देखने को मिली है. कुल मिलाकर, आप इस फिल्म को एक बार जरूर देख सकते हैं… यह पैसा वसूल है."

Visit For Full Review


Loveyapa Movie Review By Poonam Shukla(Times Now)

Rating - 3/5
Review -

"जुनैद खान-खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ के निर्देशक अद्वैत चंदन है। अद्वैत चंदन ने आज कल की जनरेशन की कहानी को बड़े ही अच्छे तरीके से दिखाया है। ऐसा लग रहा है कि डायरेक्टर फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर पहले से ही क्लियर थे। कहानी आपको उलछाएगी नहीं साफ समझ में आएगी। करिश्मा प्रणव भवसार ने इसकी राइटिंग में काफी कुछ ध्यान रखा है। इस फिल्म में आपको रोमांटिक गानों के साथ रोमांटिक सॉन्ग और रैप का भी तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म फुल एंटरटेनिंग है। फैमिली लव ड्रामा मूवी है। इसलिए आपको एक बार ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।"

Visit For Full Review


Loveyapa Movie Review By Amit Bhatia(ABP News)

Rating - 3.5/5
Review -

"फिल्म के डायलॉग बहुत अच्छे हैं, वन लाइनर कमाल के हैं. हर एक्टर की कास्टिंग परफेक्ट है. फिल्म कहीं आपको बोर नहीं करती. अच्छी पेस से आगे बढ़ती है और आपको कुछ समझाते सिखाते हुए एंटरटेन करती है. आज की जेन जी के हैं तो ये फिल्म हर हाल में देखिए. मोबाइल में डूबे रहते हैं तो भी जरूर देखिए, किसी को मोबाइल पर देखकर उसपर शक करते हैं तो भी देखिए, मजा आएगा."

Visit For Full Review


Loveyapa Movie Review By Shwetank(Lallantop)

Rating - 3/5
Review -

"देखिए ऐसा नहीं है कि 'लव टुडे' कोई महान फिल्म थी. वो मॉडर्न रिलेशनशिप पर मॉडर्न तरीके से बात करने वाली फिल्म थी. इसलिए पसंद की गई. 'लवयापा' रीमेक के तौर पर शायद उतनी प्रभावशाली न हो. हालांकि अगर इसे अलग फिल्म के तौर पर देखा जाए, तो ये एक मज़ेदार रोमैंटिक-कॉमेडी फिल्म साबित होती है, जो आपसे कुछ गंभीर बात कहना चाहती है."

Visit For Full Review


Loveyapa Movie Review By Sheetal Choubey(Prabhat Khabar)

Rating - 4/5
Review -

"लवयापा की शानदार राइटिंग करिश्मा प्रणव भवसार ने की है, जिसमें मजेदार डायलॉग और कहानी है, जो आपको बांधे रखेगी. वहीं, फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जो फिल्म को एक फिल्म की तरह नहीं, बल्कि एक असल जिंदगी की तरह पेश करता है. फिल्म की कहानी आपको जादुई दुनिया से ज्यादा असल जिंदगी में चल रही रिश्तों की उलझन, धुंधली सीमाओं और खूब सारे लवयापा को पेश करता है."

Visit For Full Review


Loveyapa Movie Review By Pallavi(Aaj Tak)

Rating - 3.5/5
Review -

"अद्वैत चंदन की 'लवयापा' कलरफुल, क्यूट और फन होने के साथ-साथ आपको बड़ी सीख भी देती है. 'लापता लेडीज' फेम राइटर स्नेहा देसाई ने इस फिल्म की कहानी को भी लिखा है. गौरव सचदेवा के रोल में जुनैद खान कमाल हैं. थिएटर में काम कर चुके जुनैद, गौरव के किरदार में ऐसे जान डालते हैं कि आप उनके फैन हो जाएंगे. भले ही जुनैद का कहना हो कि उन्हें डांस नहीं आता, लेकिन उनका एक्टिंग टैलेंट और मेहनत कमाल है. फिल्म 'महाराज' से नेटफ्लिक्स पर डिजिटल डेब्यू करने वाले जुनैद खान, 'लवयापा' से बड़े पर्दे पर यूं छाए हैं कि दिल खुश हो गया."

Visit For Full Review


Loveyapa Movie Trailer



यह भी पढ़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post