Sky Force Movie Review Hindi

Sky Force Movie Review Hindi

Average Rating: 3.61/5
Total Experts Reviews Count: 9
Positive: 9
Negetive: 0
Neutral: 0


Sky Force Review By Ashish Rajendra(Jagran)

Rating - 3.5/5
Review -

"पहले हाफ तक तो स्काई फोर्स थोड़ी सी सस्पेंस से भरी लगती है, लेकिन सेकंड हाफ के बाद इसकी कहानी में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं, जो इसे देखने लायक मूवी बनाते हैं। सारा अली खान ने टी विजय की पत्नी गीता तो निमरत कौर ने आहूजा की पत्नी की भूमिका को अदा किया। फिल्म में देशभक्ति डायलॉग्स की भरमार है। इसके अलावा एक्शन सीक्वेंस और गाने आपको बोर नहीं होने देंगे।"

Visit For Full Review


Sky Force Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)

Rating - 4/5
Review -

"फिल्म ‘स्काई फोर्स’ अच्छी बनी है। फिल्म चूंकि रूलाने में सफल रहती है तो इसे बेहतर का दर्जा भी दिया जा सकता है। लेकिन, इसकी बॉक्स ऑफिस चुनौती कुछ और है। एक तरह से देखा जाए तो ये अक्षय कुमार का बतौर लीड हीरो पुनर्जन्म कराने वाली फिल्म है। लेकिन, अक्षय ने खुद अपनी ब्रांडिंग इतनी कमजोर कर ली है, कि उनकी अच्छी फिल्मों के लिए भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच कर लाना किसी चुनौती से कम नहीं है।"

Visit For Full Review


Sky Force Review By Pallavi(Aaj Tak)

Rating - 3/5
Review -

"'स्काई फोर्स' का स्क्रीनप्ले ठीक है. इसमें आपको फाइट जेट्स के बीच लड़ाइयां देखने को मिलती हैं. ये लड़ाइयां आपके दिल की धड़कनों को तेज भी करती हैं और आपको अपनी सीट से चिपकाए भी रखती हैं. तो वहीं फिल्म इमोशनल भी भरपूर है. हालांकि बीच में ये बोरिंग होती है और बहुत-सी चीजें आपको उतनी जोरदार तरीके से महसूस नहीं होती जितनी से होनी चाहिए थी. डायरेक्टर अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने इस फिल्म को बहुत सिंपल तरीके से बनाया है. इसमें कोई ओवर द टॉप डायलॉगबाजी नहीं है. हालांकि हवा में दिखाया गया एक्शन काफी ड्रामेटिक है, जो फिल्म के फेवर में काम करता है."

Visit For Full Review


Sky Force Review By Prashant Jain(NBT)

Rating - 3.5/5
Review -

"फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी की जोड़ी ने एक सैनिक के अदम्य साहस और बलिदान की असल कहानी पर बेहतरीन फिल्म बनाई है। फिल्म की कहानी संदीप केवलानी ने अपने साथी लेखकों के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म बिना किसी फालतू भूमिका के सीधे मुद्दे पर आ जाती है और शुरुआत से ही आपको अपने साथ बांध लेती है। इंटरवल से पहले डायरेक्टर आपको कहानी की पृष्ठभूमि से रूबरू कराते हैं। जबकि सेकंड हाफ में कहानी दिलचस्प मोड़ ले लेती है। वहीं फिल्म का क्लाईमैक्स काफी प्रभावशाली बन पड़ा है। बावजूद इसके कि इस फिल्म के असल कहानी पर आधारित होने के कारण तमाम लोगों को फिल्म का अंत पहले से ही मालूम होता है, फिर भी डायरेक्टर फिल्म देखनेवालों को आखिर तक बांधने में कामयाब हुए हैं।"

Visit For Full Review


Sky Force Review By Pratik Shekhar(News 18)

Rating - 4/5
Review -

"फिल्म का डायरेक्शन भी कमाल का है, अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मिलकर एक बेहतरीन फिल्म बनाई है. फिल्म में वीएफएक्स इतने कमाल के हैं. आपको ऐसा लगेगा कि आप आसमान में हैं और ये एयर स्ट्राइक आपके सामने हो रही है. वैसे तो फिल्म का पहला भाग अपनी गति के हिसाब से काफी अच्छा है, लेकिन दूसरे भाग में ये थोड़ा धीमा पड़ जाता है. सेकंड हाफ में आपको एक्शन कम और इमोशन ज्यादा देखने को मिलेगा, लेकिन वादा है कि क्लाइमैक्स तक पहुंचते-पहुंचते आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. कुल मिलाकर यह एक बेहतरीन मनोरंजक फिल्म है, जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं."

Visit For Full Review


Sky Force Review By Himanshu Soni(News 24)

Rating - 3/5
Review -

"फिल्म की शुरूआत के 10 मिनट में अंदाजा हो जाता है कि ये फिल्म कैसी होने वाली है और इसके अगले 15 मिनट में जो कैरेक्टर बिल्डअप किया, वो थोड़ा ढीला पड़ गया। मगर इसके बाद कहानी ने पेस पकड़ा और इंटरवल तक फिल्म से दर्शक जुड़े रहते हैं। इंटरवल के बाद एयर स्ट्राइक के वीएफएक्स बेहतरीन हैं। फाइटर के बाद स्काई फोर्स में एरियल एक्शन देख कर मजा आता है। यहां म्यूजिक की कमान तनिष्क बागची ने पकड़ी है। फिल्म में कई जगह इमोशनल मोमेंट है, जहां तनिष्क ने अच्छे गाने दिए हैं। फिल्म में बैकग्राउंड स्कोर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के म्यूजिक डायरेक्टर जस्टिन वर्गीज ने दिए हैं और उन्होंने भी ठीक-ठाक काम किया है।"

Visit For Full Review


Sky Force Review By Amit Bhatia(ABP News)

Rating - 4/5
Review -

"फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे सिर्फ वॉर पर नहीं रखा गया, इसमें जवानों का एक दूसरे के लिए प्यार, इज्जत और अपनापन दिखाया गया. उनके परिवार वालों की तकलीफ दिखाई गई, दुश्मन देश के बंदी सैनिकों को हिंदुस्तान कैसे इज्जत देता है ये दिखाया गया. फिल्म आपको बांधकर रखती है, इमोशनल करती है, गर्व महसूस करवाती है और एक अलग एहसास देती है. अक्षय कुमार की फिर से एक और फिल्म आ गई ये सोचकर इसे न देखने का फैसला मत कीजियेगा. ये बाकी वॉर फिल्मों जैसी है ये मत सोचिए, अच्छा सिनेमा है ,इसे एक मौका दीजिए."

Visit For Full Review


Sky Force Review By Archana Vashisht(Times Now)

Rating - 3.5/5
Review -

"दोनों डायरेक्टर्स ने एक बेहतरीन देशभक्ति फिल्म बनाने के लिए जो कुछ भी चाहिए, उसे बखूबी निभाया है। हालांकि डायलॉग्स और भी तीखे हो सकते थे, लेकिन फिल्म की गति बेहतरीन है। हवाई स्टंट्स मन को झकझोर देने वाले हैं।फिल्म में कुछ जगह सस्पेंस और ट्विस्ट पहले से ही पता चल जाते हैं, लेकिन अंत तक अनुमान लगाते रहते हैं, और इसके लिए लेखकों को श्रेय दिया जाना चाहिए। इसके अलावा फिल्म का बीजीएम प्रमुख दृश्यों और स्टंट के प्रभाव को बढ़ाता है। फिल्म को दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। जो इस गणतंत्र दिवस परिवार के साथ सिनेमाघर में देखी जा सकती है।"

Visit For Full Review


Sky Force Review By Sonali Naik(TV9)

Rating - 4/5
Review -

"‘एनिमल’ जैसी फिल्में तो कई बनेंगी, लेकिन ‘स्काई फोर्स‘ जैसी फिल्में बनाना जरूरी है. मुझे नहीं पता कि हमारे देश पर अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले इन वीरों का कर्ज हम कैसे चुका पाएंगे, लेकिन थिएटर में जाकर उनपर बनी एक अच्छी फिल्म तो हम जरूर देख सकते हैं. ताकि ऐसी अच्छी कहानियां हमें सुनाई जाए. बाकी फिल्म अच्छी है, गणतंत्र दिवस का मौका है, इसे थिएटर में जाकर जरूर देखें."

Visit For Full Review


Sky Force Movie Trailer



यह भी पढ़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post