Paatal Lok Season 2 Web Series Review Hindi

Paatal Lok Season 2 Web Series Review Hindi

Average Rating: 3.43/5
Total Experts Reviews Count: 10
Positive: 7
Negetive: 3
Neutral: 0


Paatal Lok Season 2 Review By Sahil Ohlyan(Jagran)

Rating - 3.5/5
Review -

"निर्देशन कमजोर होने पर बड़ी से बड़ी सीरीज डगमगाने लगती है, लेकिन पाताल लोक 2 में डायरेक्शन तारीफ के काबिल रहा है। अविनाश अरुण ने पाताल लोक को जिंदा रखने का काम किया है। वहीं, सीरीज की राइटिंग पर भी अच्छा काम किया गया है। कुल मिलाकर यह सीरीज देखने लायक है और इसके जरिए अमेजन प्राइम ने भी साल 2025 की धमाकेदार शुरुआत की है।"

Visit For Full Review


Paatal Lok Season 2 Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)

Rating - 2/5
Review -

"अगर आप जयदीप अहलावत के फैन हैं तो इसे एक एक एपिसोड करके अगले पूरे हफ्ते में देख सकते है लेकिन अगर आप बिंज वॉच के चक्कर में इसे देखने बैठते हैं तो आपको निराशा ही हाथ लगेगी। सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक पहले सीजन जैसा ही है। उत्तर पूर्व के कलाकारों ने थोक के भाव में सीरीज में काम किया है, लेकिन प्रशांत तमांग के अलावा असरदार काम किसा दूसरे का नहीं है।"

Visit For Full Review


Paatal Lok Season 2 Review By Subodh Mishra(Aaj Tak)

Rating - 4.5/5
Review -

"कुल मिलाकर 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन, एक नए इलाके में सेट कहानी और ढेर सारे नए किरदारों के बावजूद उस असर को और भी ऊपर ले जाता है जो पहले सीजन ने पैदा किया था. इसमें लेयर्स की भरमार है जो दिमाग को फंसाए रखती हैं. हाथीराम से आपको लगातार लगाव महसूस होता रहता है. नागालैंड की अनदेखी लोकेशंस शो को परफेक्ट मूड देती हैं."

Visit For Full Review


Paatal Lok Season 2 Review By Rekha Khan(NBT)

Rating - 3.5/5
Review -

"निर्देशक ने नागालैंड की खूबसूरत सरजमीन पर कत्ल के काले अध्याय को उकेरा है। इस सीरीज का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है, इसकी मौलकिता और यथार्थवाद। हालांकि इसमें अन्य क्राइम बेस्ड सीरीज की झलक देखने को मिलती है, मगर कहानी कहने का अंदाज अलग है। पहले सीजन की तुलना में दूसरा सीजन ज्यादा सूक्ष्म है। हिंदी, अंग्रेजी और नागालैंड की स्थानीय भाषाओं के संयोजन को बखूबी दर्शाया है। पर इसका कथानक थोड़ा जटिल है और इसमें कई सब प्लॉट्स हैं, जो दर्शकों को उलझा सकते हैं।"

Visit For Full Review


Paatal Lok Season 2 Review By Madhav Sharma(Times Now)

Rating - 3/5
Review -

"सीजन 1 के बाद से शो ने अपना कुछ सार खो दिया है, लेकिन इसके ट्विस्ट और टर्न ने अभी भी हमें बांधे रखा है। कुछ कहानियां दूसरों की तुलना में अधिक मजबूत होती हैं, लेकिन शो आपका ध्यान खींचता है और जाने नहीं देता। सीज़न 2 केवल हाथी राम की यात्रा के बारे में नहीं है; यह नागालैंड और रास्ते में मिलने वाले लोगो के बारे में भी है। अविनाश अरुण धावरे का निर्देशन अच्छा है।"

Visit For Full Review


Paatal Lok Season 2 Review By Amit Bhatia(ABP News)

Rating - 4/5
Review -

"अविनाश अरुण धावरे का डायरेक्शन काबिले तारीफ है. उन्होंने पाताल लोक को आत्मा को जिंदा रखा. 5 साल में आए अलग अलग कंटेंट से प्रभावित नहीं हुए. शो की राइटिंग भी कमाल है. कुल मिलाकर प्राइम वीडियो ने साल की धमाकेदार शुरुआत कर दी है, जरूर देखिए"

Visit For Full Review


Paatal Lok Season 2 Review By Narendra Saini(NDTV)

Rating - 3.5/5
Review -

"प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पाताल लोक 2 में हर वह चीज है जो इन आठ एसिपोड को रोमांचक बनाती है और बांधकर रखती है. इस तरह पूरी सीरीज कब खत्म हो जाती है पता ही नहीं चलता है. लेकिन ये सीरीज पूरी तरह से जयदीर अहलावत को समर्पित है. उनकी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं. उनके एक्सप्रेशन शानदार है और डायलॉग डिलीवरी के तो कहने ही क्या. जयदीप अहलावत ने दिखा दिया है कि हाथी राम चौधरी का किरदार उनसे बेहतर दूसरा कोई नहीं निभा सकता."

Visit For Full Review


Paatal Lok Season 2 Web Series Trailer



यह भी पढ़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post