Game Changer Movie Review Hindi

Game Changer Movie Review Hindi
Game Changer Movie Review Hindi

Average Rating: 2.43/5
Total Experts Reviews Count: 7
Positive: 3
Negetive: 4
Neutral: 0


Game Changer Review By Ashish Rajendra(Jagran)

Rating - 2.5/5
Review -

"बीते साल बतौर निर्देशक एस शंकर की मूवी इंडियन 2 रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि वह एक दिग्गज डायरेक्टर हैं और अतीत में नायक, रोबोट और अपरचित जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। गेम चेंजर के जरिए शंकर ने पूराना इतिहास दोहराने की कोशिश की है। "

Visit For Full Review


Game Changer Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)

Rating - 2/5
Review -

"कहानी के कन्फ्यूजन की मारी फिल्म ‘गेम चेंजर’ की गिनती उन फिल्मों में होने वाली है जो एक कमजोर कहानी के चक्कर में मात खा गईं। फिल्म की दूसरी हीरोइन अंजलि ने यहां मन्नत पूरी होने के लिए अंगारों पर चलने वाला एक सीन भी फिल्म ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन वाले सीन की तरह किया है लेकिन दोनों के असर में जमीन आसमान का अंतर है। और, यही अंतर ‘गेम चेंजर’ का गेम कर देता है।"

Visit For Full Review


Game Changer Review By Poonam Shukla(Times Now)

Rating - 4/5
Review -

"स्वैग और स्टाइल से भरपूर, गेम चेंजर एक बेहतरीन मसाला एंटरटेनर है। फिल्म की कहानी में एक्शन, ड्रामा, सॉन्ग, रोमांस, अनोखी लोकेशन सब कुछ है। कहानी भी दर्शको को पसंद आ रही है। फिल्म का एक्शन और डायलॉगबाजी फिल्म को मनोरंजक बनाती है, लेकिन कहानी और लेखन राजनीतिक ड्रामा में बहुत कुछ कमी महसूस कराता है। कुल मिलाकर, गेम चेंजर एक ऐसी फिल्म है जो संक्रांति के लिए दर्शकों को आकर्षित कर रही है।"

Visit For Full Review


Game Changer Review By Prashant Jain(NBT)

Rating - 2/5
Review -

"डायरेक्टर शंकर ने फिर भ्रष्टचार के खिलाफ थीम पर बड़े स्केल पर फिल्म बनाई है। लेकिन अफसोस कि वह फिल्म 'गेम चेंजर' की कहानी में कुछ नया नहीं पेश कर पाए। फिल्म देखकर लगता है कि उन्होंने अपनी पुरानी फिल्मों की कहानी को ही नए अंदाज में पेश कर दिया। कभी यह फिल्म आपको कमल हासन की फिल्म 'इंडियन' की याद दिलाती है, तो कभी आपको अनिल कपूर की 'नायक' याद आ जाएगी।"

Visit For Full Review


Game Changer Review By Amit Bhatia(ABP News)

Rating - 2/5
Review -

"फिल्म ऊबाऊ है, लंबी है और बहुत लाउड है. वैसे लाउड तो पुष्पा 2 : द रूल भी थी, लॉजिक की उम्मीद उसमें भी नहीं की गई थी, लेकिन फिल्म एंटरटेनिंग थी. जिसके लिए दर्शक थिएटर आते हैं. गेम चेंजर इस मामले में कमजोर साबित होती है. बताया गया है कि फिल्म लगभग 450 करोड़ रुपये में बनी है. उनमें काफी खर्च लगता है गानों पर ही कर दिया गया है. एक्शन दमदार है, लेकिन ऐसा नहीं कि चौंकाए. क्लाइमेक्स से बेहतर फाइट तो रामचरण फिल्म के शुरू में अपनी एंट्री सीन में करते हैं. बाकी फिल्म का सेट शानदार है, जिसके लिए शंकर जाने जाते हैं."

Visit For Full Review


Game Changer Review By Narendra Saini(NDTV)

Rating - 2/5
Review -

"शंकर वो डायरेक्टर हैं जो इंडियन, नायक, शिवाजी और 2.0 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से उनका डायरेक्शन और कहानी का चयन दोनों ही लचर नजर आ रहे हैं. इंडियन 2 इसकी बड़ी मिसाल है. अब गेम चेंजर से भी वो बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं जगाते हैं. डायरेक्शन सामान्य है. कहानी सामान्य है और कुल मिलाकर गेम चेंजर एक एवरेज फिल्म बनकर ही सामने आती है."

Visit For Full Review


Game Changer Review By Pratik Shekhar(News 18)

Rating - 2.5/5
Review -

"इस फिल्म में भी शंकर ने अपने निर्देशन से दिल जरूर जीता है, लेकिन यह उनकी पिछली फिल्मों ‘नायक, रोबोट और अपरिचित’ के सामने कहीं नहीं टिकती. थमन एस ने भी बेहतरीन संगीत दिया है. फिल्म का पहला भाग थोड़ा धीमा जरूर लगेगा, लेकिन जैसे ही दूसरा भाग आता है, यह अपनी गति पकड़ लेती है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी कमाल की है. कुल मिलाकर आप इस फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ जाकर देख सकते हैं."

Visit For Full Review


Game Changer Movie Trailer



यह भी पढ़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post