![]() |
Fateh Movie Review Hindi |
Fateh Review By Komal Nahata(Filminformation)
"सोनू सूद का निर्देशन उम्मीद के मुताबिक नहीं है। उनका वर्णन दर्शकों को बांधे रखने या उनका मनोरंजन करने में विफल रहता है। संगीत साधारण है। गीत औसत हैं। 'हिटमैन' गाने में बॉस्को लेस्ली मार्टिस की कोरियोग्राफी काफी अच्छी है। जॉन स्टीवर्ट एडुरी का बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक-ठाक है, लेकिन इसे और प्रभावशाली होना चाहिए था। विन्सेन्ज़ो कोंडोरेली की सिनेमैटोग्राफी अच्छी है। ली व्हिटेकर, हबीब हाजी सईद, रियाज़ नासिर शेख और रामप्यारे रामधारी यादव के एक्शन और स्टंट सीन रोमांचक हैं, लेकिन कमज़ोर स्क्रिप्ट के कारण उनका प्रभाव कम हो जाता है। तारिक उमर खान और नादिरी तारिक खान की प्रोडक्शन डिज़ाइनिंग औसत दर्जे की है। चंद्रशेखर प्रजापति द्वारा अतिरिक्त संपादन के साथ यश पारिख का संपादन ढीला है।"
Fateh Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)
"‘फतेह’ देखते समय आपको तमाम उन फिल्मों के अक्स परदे पर उभरते दिख सकते हैं, जो आप पहले ही देख चुके हैं। सिनेमाहॉल में बैठे फिल्मों के नियमित दर्शक तो पहले सीन के बाद से ही बताना शुरू कर देते हैं कि अब क्या होने वाला है?"
Fateh Review By Pallavi(Aaj Tak)
"फिल्म की कहानी काफी सिम्पल है, लेकिन इसका स्क्रीनप्ले ढीला है. सोनू सूद ने इस फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ-साथ इसका निर्देशन भी किया है. पिक्चर के बहुत-से सीन काफी जबरदस्त हैं तो वहीं कुछ का असर आपके ऊपर जितना होना चाहिए उतना नहीं होता. 'फतेह' का म्यूजिक फिल्म के साथ ठीक बैठता है. अगर आपको एक्शन फिल्में और उन्हें देखने से मिलना वाला थ्रिल पसंद है तो 'फतेह' आपके लिए बनी है."
Fateh Review By Rekha Khan(NBT)
"लेखक-निर्देशक के रूप में सोनू सूद ने साइबर माफिया जैसा ज्वलंत विषय लिया है और साथ ही भविष्य में होने वाले इसके भयावह खतरे से भी आगाह कराने की कोशिश की है। उन्होंने दर्शाया है कि कैसे मोबाइल फोन के लूप होल्स के चलते भोले-भाले लोग लालच के जाल में फंस कर इन साइबर अपराधियों के चंगुल में जाते हैं। फिल्म का रोंगटे खड़े कर देने वाला पहला सीन एक्शन फिल्म के मिजाज को पूरी तरह से सेट कर देता है। मगर फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा धीमा है। हालांकि सेकंड हाफ कसा हुआ है।"
Fateh Review By Madhav Sharma(Times Now)
"'फतेह' 2025 की वह एक्शन थ्रिलर है, जो कुछ हटकर भी पेश कर रही है। अगर आप रोमांचक एक्शन, दिल को छूने वाली इमोशनल गहराई और शानदार एक्शन चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए ही बनाई गई है।"
Fateh Review By Amit Bhatia(ABP News)
"फतेह में कहानी है, एक मुद्दा यानी प्लॉट है साथ में काफी जबरदस्त एक्शन भी है. अच्छी बात ये है कि सिर्फ एक्शन को हाइलाइट करने के लिए कहानी के साथ समझौता नहीं किया गया. फिल्म में एक मुद्दा होना जरूरी है जो कि है भी. हालांकि कहानी की शुरुआत थोड़ी बेहतर की जा सकती थी. कैसे निमरित का किरदार गांव में रहते हुए साइबर क्राइम का पर्दाफाश करने के लिए उतारू है ये थोड़ा बेहतर तरीके से दिखाया जा सकता था. लेकिन अगर फिल्म में दिखाए एक्शन की बात करें तो वो काफी बेहतरीन है. सोनू सूद स्क्रीन पर एक्शन करते हुए एकदम नैचुरल नजर आते हैं."