Emergency Movie Review Hindi

Emergency Movie Review Hindi
Emergency Movie Review Hindi

Average Rating: 2.56/5
Total Experts Reviews Count: 8
Positive: 5
Negetive: 3
Neutral: 0


Emergency Movie Review By Jaiprakash Gupta(Patrika)

Rating - 4/5
Review -

"कंगना का निर्देशन आत्मविश्वास और साहस का उदाहरण है। उन्होंने ऐतिहासिक घटनाओं और मानवीय भावनाओं को बेहद संवेदनशीलता के साथ संतुलित किया है। फिल्म बिना किसी झुकाव के भारतीय राजनीति की जटिलता को साहसिक रूप से सामने लाती है।"

Visit For Full Review


Emergency Movie Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)

Rating - 3/5
Review -

"फिल्म का नाम ‘इमरजेंसी’ की बजाय अगर ‘इंदिरा’ होता तो शायद फिल्म की इतनी चर्चा नहीं होती। इंदिरा गांधी की छवि को नई रोशनी में पेश करने की कोशिश करने वाली फिल्म ‘इंदु सरकार’ से लेकर ‘इमरजेंसी’ तक इंदिरा गांधी के किरदार ने पूरा एक वृत्त देख लिया है। ‘इमरजेंसी’ इन सब में निष्पक्षता के निकट तक पहुंची सबसे प्रामाणिक फिल्म मानी जा सकती है। न तो ये इंदिरा का प्रशस्ति गान है और न ही उनकी आंख मूंदकर की गई आलोचना। और, इसी एक पैमाने पर खरी उतरकर ये फिल्म न सिर्फ दर्शनीय बन जाती है, बल्कि प्रशंसनीय भी है।"

Visit For Full Review


Emergency Movie Review By Subodh Mishra(Aaj Tak)

Rating - 1/5
Review -

"कुल मिलाकर 'इमरजेंसी' एक बहुत कंफ्यूज, नैरेटिव में बिखरी हुई और थकाऊ एक्सपीरियंस वाली फिल्म है. फिल्म इतना कुछ दिखा देने की जल्दी में है कि ये किसी किरदार को एक्सप्लोर नहीं कर पाती और उनके पॉपुलर सोशल मीडिया वर्जन ही पर्दे पर क्रिएट कर पाती है."

Visit For Full Review


Emergency Movie Review By Rekha Khan(NBT)

Rating - 2.5/5
Review -

"पूर्व प्रधानमंत्री के संपूर्ण जीवन काल को फिल्म में समेटने की की कोशिश में कहानी कहीं-कहीं अबरप्‍ट लगती है। फिल्म का सेकंड हाफ मजबूत है। मगर इंदिरा समेत कद्दावर नेताओं पर देशभक्ति से ओतप्रोत गाना फिल्माना अटपटा लगता है। 1971 की जंग के दृश्य दमदार तरीके से फिल्माए गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन से इंदिरा का टकराव वाला दृश्य भी खूब बन पड़ा है।"

Visit For Full Review


Emergency Movie Review By Narendra Saini(NDTV)

Rating - 1.5/5
Review -

"जहां कंगना कंगना रहती हैं वहां अच्छा लगता है. जहां वो इंदिरा बनती हैं, वहां बिल्कुल भी इम्प्रेसिव नहीं है. संजय गांधी के रोल में विशाक नायर ने अच्छा काम किया है. सैम मानेक शॉ के रोल में मिलिंद सोमन जमे हैं. सेकंड हाफ पहले हाफ के कमपैरीजन में अच्छा है. लेकिन बायोपिक बनाते समय जिस तरह की सावधानियां और बारीकियों की जरूरत होती है, कंगना उनमें पूरी तरह चूक गई है."

Visit For Full Review


Emergency Movie Review By Madhav Sharma(Times Now)

Rating - 3.5/5
Review -

"अगर आप इंदिया गांधी की जिंदगी और भारतीय आपातकाल के बारे में जानने के लिए इंडस्टेड हैं तो यह फिल्म आपके लिए ही है। मूवी एक्टिंग की मास्टर क्लास भी है। हमारे हिसाब से फिल्म को बड़े पर्दे पर यकीनन देखा जा सकता है।"

Visit For Full Review


Emergency Movie Review By Amit Bhatia(ABP News)

Rating - 2/5
Review -

"कंगना रनौत ने ही फिल्म को डायरेक्ट किया है, ये फिल्म सेंसर में अटकी भी और कटी छंटी भी, कंगना को इस फिल्म को रिलीज करवाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. ऐसी फिल्मों को बनाना और डायरेक्ट करना आसान नहीं होता क्योंकि ये हमारी हिस्ट्री का बहुत खास हिस्सा हैं. कंगना ने अच्छी कोशिश की है, इतने सारे कलाकारों को साथ लाना, डायरेक्ट करना , आसान नहीं था लेकिन कुल मिलाकर कंगना को असर पैदा नहीं कर पाई कि थिएटर में बैठा दर्शक वाह वाह कर उठे, उनका डायरेक्शन ठीक ठाक है लेकिन उनकी एक्टिंग की तरह कमाल नहीं है."

Visit For Full Review


Emergency Movie Review By Himanshu Soni(News 24)

Rating - 3/5
Review -

"काफी लंबे समय से कंगना की फिल्म इमरजेंसी का इंतज़ार चल रहा है। साल 2021 में आई फिल्म थलाइवी में भी कंगना ने दिवंगत नेता जयललिता की भूमिका अदा की थी और इस बार इमरजेंसी में इंदिरा गांधी की। इंदिरा गांधी के जीवन के एक अध्याय की कहानी को बड़े पर्दे पर देखा जा सकता है।"

Visit For Full Review


Emergency Movie Trailer



यह भी पढ़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post