![]() |
Azaad Movie Review Hindi |
Azaad Movie Review By Smita Srivastava(Jagran)
"अजय देवगन वास्तव में कैमियो भूमिका में हैं। वह बागी की भूमिका में जंचते हैं। उन्हें आजाद के साथ बेहतरीन दृश्य मिले हैं। उनकी पूर्व प्रेमिका की भूमिका में डायना पेंटी के हिस्से में कुछ खास नहीं आया है। यद्यपि मिले हुए दृश्यों में वह खूबसूरत जरूर लगी हैं। जमींदार की भूमिका में पीयूष मिश्रा गिने चुने दृश्यों में हैं। वह खास प्रभाव नहीं छोड़ते।"
Azaad Movie Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)
"फिल्म का हीरो कौन है, इसे लेकर अभिषेक काफी कन्फ्यूज दिखते हैं। दो तिहाई फिल्म अजय देवगन खींचते हैं और फिर जब बारी अमन की आती है तो ढप्पा हो जाता है। फिल्म के संवाद बहुत अटपटे हैं। खड़ी बोली से अवधी मिश्रित भोजपुरी और भोजपुरी मिश्रित बुंदेलखंडी में भटकती रहने वाली इस फिल्म में एक डायलेक्ट कोच भी है, ये जानकर और हैरानी होती है।"
Azaad Movie Review By Parv Jain(Aaj Tak)
"फिल्म में कुछ सीन्स को छोड़ दिया जाए, तो बाकी सबकुछ उतना खास और शानदार नहीं है जिससे आपका ये फिल्म देखने में इंट्रेस्ट बन सके. फिल्म के गाने भी उतने खास नहीं हैं. अजय देवगन ने कोशिश की इस फिल्म को अपने किरदार से बचाने की, लेकिन उतना भी काफी नहीं रहा. कुल मिलाकर देखा जाए, तो ये फिल्म आपको शायद उतनी पसंद नहीं आएगी जितना आप उम्मीद करेंगे."
Azaad Movie Review By Upma Singh(NBT)
"फिल्म के को-राइटर-डायरेक्टर अभिषेक कपूर निश्चित तौर पर इंसान और पशुओं की दोस्ती पर एक खूबसूरत कहानी लेकर आए हैं। लेकिन इसे कहने के लिए 1920 का जो दौर उन्होंने चुना है, उसे ठीक से पर्दे पर स्थापित नहीं कर पाए हैं। खासकर, अजय देवगन के बागी वाला ट्रैक बहुत ही कमजोर लगता है। आम जनता के लिए लड़ने वाले ठाकुर के प्रति गांव वालों का कोई जुड़ाव क्यों नहीं होता? ठाकुर किस तरह की लड़ाई लड़ता है? ऐसे लेयर्स की कमी खलती है।"
Azaad Movie Review By Pratik Shekhar(News 18)
"फिल्म में राशा एक ओर जहां काफी खूबसूरत दिख रही हैं, तो दूसरी ओर उनके एक्सप्रेशंस भी खूबसूरत हैं. राशा के डांस मूव्स भी कमाल के हैं. वहीं अमन देवगन का काम भी काफी कसा हुआ है. फिल्म में किरदार के मुताबिक एक्सेंट पर भी उनकी पकड़ मजबूत दिखती है. बात अजय देवगन की करें तो वो कमाल के एक्टर हैं ही, उनकी आंखों की अदाकारी भी देखते ही बनती है. इनके अलावा फिल्म में पीयूष मिश्रा, मोहित मलिक सहित अन्य सपोर्टिंग एक्टर्स का भी काम अच्छा है."
Azaad Movie Review By Madhav Sharma(Times Now)
"इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी अच्छी है। फिल्म का स्क्रीनप्ले सही और यह ठीक ठाक पेस पर आगे बढ़ती रहती है और सिनेमैटोग्राफी खूबसूरत है। कई सीन्स में बिना डायलॉग्स के भी काफी कुछ बयां होता दिखता है। वहीं कुछ सीन्स काफी भावुक कर जाते हैं. फिल्म की एडिटिंग भी अच्छी है. फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर बढ़िया है। फिल्म में वीएफक्स भी है, जो खटकता नहीं है. कुल मिलाकर अभिषेक कपूर का डायरेक्शन महीन है, जो अच्छा है।"
Azaad Movie Review By Amit Bhatia(ABP News)
"अभिषेक कपूर नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने काई पो चे, केदारनाथ और रॉक ऑन जैसी फिल्में बनाई हैं. इस फिल्म को उन्होंने किस सोच से बनाया ये समझ से परे है क्योंकि फिल्म कनेक्ट नहीं करती. एक भी सीन ऐसा नहीं है जो आपको हैरान करे. चौंकाए या रुलाए, इस फिल्म को तीन लोगों ने लिखा है. अभिषेक कपूर, सुरेश नायर और रितेश शाह. अब इसपर मैं क्या लिखूं ये समझ नहीं आ रहा. तीन लोग मिलकर कुछ ऐसा नहीं लिख पाए कि हम रिव्यू में लिख सकें कि वाह क्या कमाल की राइटिंग थी."
Azaad Movie Review By Jaya Dwivedi(India Tv)
"कुल मिलाकर 'आजाद' शुरुआत में कमजोर है। कहानी में न्यूकमर्स को स्थापित करने में लंबा टाइम लिया गया है। कमजोर स्क्रिप्ट और रोमांटिक एंगल की कमी के कारण दर्शकों को खींचने में खासा सफल नहीं है। फिर भी फिल्म को दमदार एक्टिंग के लिए एक मौका दिया जा सकता है।"
Azaad Movie Review By Divya Keshri(Prabhat Khabar)
"फिल्म का स्क्रीनप्ले बहुत शानदार है. कई सीन्स में बिना डायलॉग्स के भी काफी कुछ बयां होता दिखता है. वहीं कुछ सीन्स काफी भावुक कर जाते हैं. फिल्म की सिनेमैट्रोगाफी और एडिटिंग भी अच्छी है. फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर बढ़िया है. कुल मिलाकर अभिषेक कपूर का डायरेक्शन महीन है, जो अच्छा है."
Azaad Movie Review By Shwetank(Lallantop)
"मजबूरी और शौक, दो अलग-अलग चीज़ें हैं. शौक में की हुई चीज़ों में वजन और वजह दोनों की कमी रहती है. 'आज़ाद' की मूल कहानी के साथ यही समस्या है. क्योंकि वो ज़रूरत से नहीं पनपी."