![]() |
Pushpa 2: The Rule Experts Review |
Pushpa 2: The Rule Review By Komal Nahata(Filminformation)
"सुकुमार का निर्देशन बेहतरीन है। उनकी कहानी कहने की शैली ऐसी है कि हर उम्र और हर तरह के लोग इस नाटक को मनोरंजक और मनोरंजक पाएंगे। सुकुमार ने एक बेहद कमर्शियल स्क्रिप्ट लिखी है और फिर एक यादगार अंदाज में नाटक को सुनाया है! देवी श्री प्रसाद का संगीत भले ही पहले भाग जितना शानदार न हो, लेकिन यह कहा जा सकता है कि सीक्वल के सभी गाने बहुत सुरीले हैं और आने वाले दिनों में इनकी लोकप्रियता और बढ़ेगी। कुल मिलाकर, पुष्पा: द रूल पार्ट 2 एक अजेय, अविश्वसनीय, अभूतपूर्व ब्लॉकबस्टर है। इसमें हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनने के गुण हैं - हाँ, यह सच है!"
Pushpa 2: The Rule Review By Taran Adarsh(Twitter)
"वाइल्डफायर एंटरटेनर सभी मामलों में ठोस फिल्म... सभी पुरस्कार आरक्षित रखें AlluArjun, वह शानदार से भी बढ़कर हैं। सुकुमार एक जादूगर है। बॉक्स ऑफिस टाइफून आ गया है। सुकुमार अच्छी तरह जानते हैं कि पुष्पा 2 भारी उम्मीदों का भार उठाती है और वह एक ऐसी कहानी गढ़ते हैं जो अप्रत्याशित मोड़ और उतार-चढ़ाव से भरी है, यही कारण है कि पुष्पा 2 बड़ी सफलता हासिल करती है।"
Pushpa 2: The Rule Review By Ashish Rajendra(Jagran)
"पुष्पा 2 के जरिए एक बार फिर से सुकुमार ने ये साबित कर दिया है कि ऐसे ही उनको साउथ सिनेमा का दिग्गज फिल्ममेकर नहीं कहा जाता है। सीक्वल के आधार पर उन्होंने पुष्पा 2 के कंटेंट की नब्ज को बखूबी समझा है और बेहतरीन स्क्रीनप्ले पेश किया है, जिसकी वजह से लंबी फिल्म होने के बाद भी ये आपको बोर नहीं करेगी।"
Pushpa 2: The Rule Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)
"फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ यानी ‘पुष्पा 2’ की कहानी को जिस तरह सुकुमार पिछली बार विदेश से समंदर के रास्ते रेखा चित्रों के जरिये लाल चंदन के जंगलों तक लाए थे, वैसा ही रिवर्स स्विंग इस बार की कहानी में भी है। जापान के किसी बंदरगाह से शुरू होने वाली ये फिल्म चूंकि तीन घंटे के करीब लंबी है लिहाजा फिल्म की कहानी का विस्तार काफी लंबा है। इस विस्तार में अपने किरदारो से सुकुमार को जिस मदद की उम्मीद रही होगी, वो उन्हें मिली है।"
Pushpa 2: The Rule Review By Subodh Mishra(Aaj Tak)
"कुल मिलाकर 'पुष्पा 2' एक टिपिकल मास एंटरटेनर है जिसे देखने की सबसे बड़ी वजह इसका हीरो और हीरो बना लीड एक्टर है. अल्लू अर्जुन के काम ने फिल्म को 'फायर' बनाए रखा है, राइटिंग थोड़ा और साथ देती तो ये 'वाइल्ड-फायर' भी बन जाती. जतारा सीक्वेंस, डायलॉगबाजी, टशनबाजी और स्वैग झाड़ने वाले मोमेंट्स फिल्म की जान हैं. बाकी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे एक्टर्स का काम और हीरो का भौकाल टाइट करने वाले मोमेंट्स की चटपटी राइटिंग असरदार है. बाकी जगहों पर राइटिंग का ढीलापन खटकता है. फिर भी 'पुष्पा 2' मास सिनेमा वाला एक्सपीरियंस देने में काफी दमदार है."
Pushpa 2: The Rule Review By Rekha Khan(NBT)
"आम तौर पर जब किसी फिल्म का सीक्वल आता है, तब वह कई बार पार्ट वन से उन्नीस साबित होता है, मगर यहां निर्देशक सुकुमार ने दूसरे भाग को हाई ऑक्टेन एक्शन, भव्य सेट्स, इमोशन्स के तगड़े डोज और डांस-म्यूजिक के ग्रेंजर के साथ बुना है। चूंकि वे फिल्म के लेखक भी हैं, तो उनके किरदारों का अजीबो-गरीब कैरेक्टराइजेशन कहानी को दर्शनीय बनाता है। अपनी कहानी के माध्यम से निर्देशक एक तनाव पैदा करता है और फिर उसे अपने किरदारों और सीक्वेंसेज की विचित्रताओं के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाला संसार रचता है। तकनीकी तौर पर फिल्म काफी समृद्ध है।"
Pushpa 2: The Rule Review By Pratik Shekhar(India Today)
"फिल्म की कहानी के साथ-साथ डायलॉग्स भी बेहतरीन हैं, जो आपको ताली बजाने पर मजबूर कर देंगे. सुकुमार का निर्देशन भी काबिले तारीफ है. उन्होंने छोटी-छोटी चीजों पर भी ध्यान दिया है. इस बार उन्होंने वाकई पुष्पा को एक ब्रांड के तौर पर पेश किया है. फिल्म में एक्शन पहले से ज्यादा दमदार है. अल्लू अर्जुन की मेहनत भी उनके एक्शन सीन्स में साफ नजर आती है. लेकिन, ऐसा नहीं है कि कोई भी फिल्म पूरी तरह से परफेक्ट हो सकती है."
Pushpa 2: The Rule Review By Sashidhar Adivi(Times Now)
"कुल मिलाकर, सुकुमार ने मजबूत किरदारों और दिलचस्प कहानी के साथ खेल को आगे बढ़ाने की कोशिश की है। अल्लू अर्जुन के प्रशंसक अपने पसंदीदा अभिनेता को नाचते हुए (किसिक जैसे गानों में) देखकर रोमांचित हो सकते हैं, लेकिन वह तब चमकते हैं जब वह सत्ता के लिए संघर्ष करते हैं। अपनी सभी विविधताओं के बावजूद, पुष्पा 2: द रूल आपको अल्लू अर्जुन के शानदार अभिनय के साथ एक भावनात्मक रोलरकोस्टर की सवारी पर ले जाती है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसका आनंद लिया जाना चाहिए, न कि आलोचना की जानी चाहिए।"
Pushpa 2: The Rule Review By Amit Bhatia(ABP News)
"सुकुमार की राइटिंग और डायरेक्शन दोनों शानदार हैं, उन्होंने एक ही चेज पर फोकस किया, स्वैग और एंटरटेनमेंट और वो कामयाब रहे. वो जो बनाना चाहते थे उससे भटके नहीं, यही उनकी कामयाबी है. एक के बाद एक कमाल के सीन डाले ताकि एक सीन देख दर्शक हैरान हो और सांस ले उससे पहले दूसरा कमाल का सीन आ जाए. कुल मिलकर ये फिल्म देखिए और साल को धमाकेदार तरीके से अलविदा कहिए, मजा आएगा."
Pushpa 2: The Rule Review By Narendra Saini(NDTV)
"डायरेक्शन सुकुमार ने अल्लू अर्जुन के स्टारडम और फैन फॉलोइंग का अच्छे से इस्तेमाल किया है. छोटे-छोटे सीन ने दिल जीता है. हालांकि कुछ सीन्स को लंबा खींचा गया है, जिसे कम किया जा सकता था. लेकिन अगर आप दिल लगाकर फिल्म देखेंगे तो यह आपको पसंद आएगी. फिल्म कहानी के मोर्चे पर कमजोर है लेकिन मनोरंजन के मोर्चे पर निराश नहीं करती है. अल्लू अर्जुन के फैन्स पुष्पा के फैन्स और मसाला फिल्में के शौकीनों के लिए ये फिल्म परफेक्ट वॉच है"