![]() |
Mufasa: The Lion King Movie Review |
Mufasa: The Lion King Review By Komal Nahata(Filminformation)
"बैरी जेनकिंस का निर्देशन काफी अच्छा है, लेकिन यह भी कहना होगा कि वे ऐसी फिल्म नहीं बना पाए हैं जो दर्शकों के लिए यादगार अनुभव बन सके। एनीमेशन और कंप्यूटर ग्राफिक्स बेहतरीन हैं। जेम्स लैक्सटन की सिनेमैटोग्राफी शानदार है। लिन-मैनुअल मिरांडा का संगीत उम्मीद से कम है क्योंकि गाने सुपर-हिट से कम नहीं होने चाहिए थे। डेव मेट्ज़गर और निकोलस ब्रिटेल का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी आकर्षक है। जोई मैकमिलियन का संपादन काफी शार्प है। डबिंग बेहतरीन है। कुल मिलाकर, मुफासा: द लॉयन किंग एक अच्छी मनोरंजक फिल्म है और टिकट खिड़की पर औसत से लेकर अच्छा-औसत कारोबार करेगी।"
Mufasa: The Lion King Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)
"ये फिल्म भले पशु, पक्षियों और कुदरत की कहानियां कहती हो लेकिन इसकी सारी भावनाएं बहुत मानवीय हैं और यही इस फिल्म की सबसे बड़ी जीत है। और, एनीमेशन में ऑस्कर की दावेदार भी बनती दिखती है। बच्चों को जिंदगी के मायने और इसके सबक सिखाती ये फिल्म एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन चित्र बन गई है।"
Mufasa: The Lion King Review By aajtak.in(Aaj Tak)
"इस फिल्म में कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसे देखकर कोई कह सके कि ये सिर्फ बच्चों के लिए बनाई गई है. इस फिल्म को माता-पिता अपने बच्चों के साथ आराम से देख सकते हैं. फिर चाहे वो छोटा बच्चा हो या बड़ा. इस फिल्म को हर उम्र के लोग बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं जिन्हें वीकेंड के मौके पर एक फिल्म देखने का मन है. अगर आप शाहरुख खान के फैन हैं और आप उनकी कोई भी फिल्म देखना पसंद करते हैं तो आप इस फिल्म को भी देख सकते हैं. शाहरुख खान आपको निराश नहीं करेंगे."
Mufasa: The Lion King Review By Upma Singh(NBT)
"'द लायन किंग', सिंबा, मुफासा, स्कार जैसे किरदारों से प्यार है, नॉस्टैल्जिया को जीना चाहते हैं या बच्चों को आदर्शों और उम्मीदों की बात करने वाली पारिवारिक फिल्म दिखाना चाहते हैं, तो 'मुफासा- द लायन किंग' देख सकते हैं।"
Mufasa: The Lion King Review By Sonali Naik(TV9)
"भले ही मुझे इस फिल्म के विलन को लेकर बहुत बड़ा इश्यू ये है कि हीरो से ज्यादा मेरे टिश्यू इसपर खर्च हो गए. लेकिन कुल मिलाकर फिल्म अच्छी है, एंटरटेनिंग हैं और हम जिन किरदारों से प्यार करते हैं, उनमें से कोई भी नहीं मारता. यानी क्रिसमस पर देखी जाए, ऐसी मजेदार फिल्म थिएटर में आ गई है और इसे पूरे परिवार के साथ थिएटर में जाकर देखा जा सकता है और मेरे नजरिये से देखेंगे तो टाका भी ‘हीरो’ ही नजर आएगा."
Mufasa: The Lion King Review By Shikha Pandey(News 18)
"ये एक प्रेडिक्टेबल कहानी हो सकती है. बच्चे और एनिमेटेड फिल्म्स को पसंद करने वाले इसे बेहद एन्जॉय करेंगे, क्योंकि फिल्म में जिस तरह से एनीमेशन का इस्तेमाल किया गया है वो सच में नायाब है. इस फिल्म में कमाल की वॉयस एक्टिंग की गई है. मुफासा को आवाज शाहरुख खान ने दी है और उनकी आवाज ने ही उस शेर को रोमांटिक बना दिया है. वॉयस कास्टिंग पर अच्छा काम किया है. कुल मिलाकर बच्चों के साथ ये फिल्म देखी जा सकती है."
Mufasa: The Lion King Review By Amit Bhatia(ABP News)
"इस फिल्म को दिलचस्प तरीके से बनाया गया है, विजुअल्स काफी अच्छे लगते हैं और वॉयस ओवर कमाल का है. इसे बिल्कुल देसी अंदाज दिया गया है, कुछ सीक्वेंस काफी कमाल के हैं, देखने में मजा आता है. बीच-बीच में कुछ सीन थोड़े लंबे और बोरिंग लगते हैं लेकिन उन्हें ज्यादा नहीं खींचा गया. फर्स्ट हाफ तो काफी कमाल है, सेकंड हाफ में शेरों का लव ट्राएंगल थोड़ा फनी लगता है. लेकिन आप हंसते-हंसते उसे झेल ही जाते हैं क्योंकि फिल्म बच्चों के लिए है."
Mufasa: The Lion King Review By Sakshi Verma(India Tv)
"मुफासा: द लायन किंग वन टाइम वॉच फिल्म है। यह फिल्म लाइफ की कुछ खास बातों के बारे में है जो आपको एक लेसन देती है और आपको एक बार फिर से अपना बचपन जीने का मौका देती है। इसके अलावा हमारे ओजी राजा के बचपन को जानना अपने आप में एक काफी अच्छा एक्सपीरियंस है। बॉलीवुड लवर्स को भी यह फिल्म पसंद आएगी क्योंकि इसमें हिंदी फिल्मों का टच दिया गया है। कुछ कमियों को छोड़ दें तो मुफासा: द लॉयन किंग एक बेहतरीन हिंदी डब फिल्म है।"