![]() |
Entertainment News In Hindi: 8 दिसंबर की सभी एंटरटेनमेंट खबरें एक ही जगह पर। |
Entertainment News In Hindi: 8 दिसंबर की सभी एंटरटेनमेंट खबरें एक ही जगह पर।
Heading 1- 89 के हुए सुपरस्टार धर्मेंद्र, बेटे सनी देओल ने कुछ अनदेखी तस्वीरों के साथ यूं दी शुभकामनाएं
"हिन्दी सिनेमा में लंबा अर्सा गुजार चुके सुपरस्टार धर्मेंद्र आज अपना 89वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए सनी देओल ने अपने 'पापा जी' को शुभकामनाएं दी हैं. सनी देओल ने कुछ तस्वीरों के साथ पिता धर्मेंद्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है."
Heading 2- साउथ एक्टर Jayaram के बेटे Kalidas ने रचाई शादी, पत्नी के साथ शेयर की वेडिंग फोटोज
"मलयालम सिनेमा के एक्टर जयराम (Jayaram) के बेटे कालिदास जयराम (Kalidas Jayaram) शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने गर्लफ्रेंड तारिणी कलिंगरायार (Tarini Kalingarayar) से गुरुवायुर मंदिर में शादी की। अब कपल ने इंस्टाग्राम पर विवाह से जुड़ी कुछ यादगार तस्वीरें शेयर की है। आइए जान लेते हैं कि कपल को आशीर्वाद देने के लिए कौन-कौन बड़े सितारे पहुंचे।"
Heading 3- Pushpa 2 Worldwide Collection: नहीं रुकेगा पुष्पाराज, सिर्फ तीन दिन के अंदर बटोर लिए इतने पैसे, जानकर लगेगा शॉक
"पुष्पा 2 (Pushpa 2 Box Office Collection) की लगातार कमाई देखकर लग रहा है कि यह भारत की ऑल-टाइम हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों को पीछा छोड़ देगा। अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ने तीन दिन के अंदर ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। दूसरे शनिवार को कमाई में काफी बढ़ोतरी आई है। भारत के अलावा पुष्पा 2 ने विदेशों में भी जमकर नोट छापे हैं। जानिए फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन।"
Heading 4- शाहरुख खान ने दिल्ली की जिस शादी में किया परफॉर्म उसके लिए कितनी ली है फीस ?
"शाहरुख खान का एक वीडियो हाल ही में काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शादी में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आते ही लोगों का सवाल उठने लगा कि आखिर उन्होंने इसके लिए कितना चार्ज किया होगा, तो आइए ये जानते हैं."
Heading 5- सुभाष घई ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, बताया - ‘सब कुछ ठीक है’
"फिल्म इंडस्ट्री के सफल निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया कि वह एकदम ठीक हैं. उनका स्वास्थ्य अब सही है. घई ने अपने फॉलोअर्स को उनकी चिंता के लिए धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट शेयर किया. रविवार को फिल्म निर्माता ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "मुझे यह जानकर खुशी हुई कि मेरे बहुत से दोस्त मेरे स्वास्थ्य के लिए अपना प्यार और स्नेह व्यक्त कर रहे हैं."
Heading 6- कॉमेडियन Sunil Pal अपहरण केस में 6 लोगों के खिलाफ F.I.R, मुंबई से यूपी ट्रांसफर हुआ पुलिस केस
"कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) का हाल ही में अपहरण हुआ था। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। मुंबई पुलिस ने अभिनेता और हास्य कलाकार की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया। इसके बाद अब जांच के लिए अपहरण के केस को यूपी ट्रांसफर कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि सुनील पाल ने FIR में क्या जानकारी दी है।"