![]() |
Doctors Web Series Review Hindi |
Doctors Web Series Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)
"औसतन 35 मिनट के 10 एपिसोड वाली ये सीरीज इस वीकएंड पर बिंज वॉच के लिए परफेक्ट है। बस, अगर आपने किसी अपने को अस्पताल में इलाज के दौरान खोया है तो संभलकर देखिएगा क्योंकि सीरीज है ये बड़ी ही इमोशनल और इसके चलते आपकी आंखें बार बार भर आएंगी। कुल मिलाकर बिंच वॉच लायक बन पड़ी वेब सीरीज ‘डॉक्टर्स’ को देखते समय इस बात की कसक बाकी रह जाती है कि इसकी छोटी छोटी कमियां दूर कर ली जातीं तो ये सीरीज ‘संजीवनी’ के आगे की बात हो सकती थी।"
Doctors Web Series Review By Jyotsna Rawat(Punjab Kesari)
"संक्षेप में कहा जाए तो डॉक्टर्स एक दिलचस्प मेडिकल ड्रामा है जो रोमांच, सस्पेंस ओर इमोशन से भरपूर है। कुल मिलाकर सीरीज अच्छी है और आपको अपनी सीट से बांधे रखने वाली है।"
Doctors Web Series Review By Amit Bhatia(ABP News)
"साहिर रजा ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है. वो मैरिड वुमन जैसी कमाल की सीरीज बना चुके हैं और यहां भी वो पूरी तैयारी से आए हैं. उन्होंने इस सीरीज के लिए काफी रिसर्च की है और चीजों को वैसा ही दिखाया है जैसी आपको किसी हॉस्पिटल में दिखती हैं. उन्होंने बेकार में चीजों को नहीं डाला है यानी एक अच्छे डॉक्टर की तरह हर दवाई उतनी दी है जितनी जरूरत है."
Doctors Web Series Review By Urmila Kori(Prabhat Khabar)
"एक बार फिर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा मेडिकल ड्रामा की कहानी को वेब सीरीज डॉक्टर्स के साथ लेकर आये हैं. जो बताती है कि डॉक्टर्स को भगवान् और शैतान की इन दो श्रेणियों से अलग इंसान समझने की जरुरत है. इमोशन और रोमांच से कही गयी यह मेडिकल ड्रामा वाली कहानी दर्शकों को बांधने में कामयाब है हालांकि सीरीज कई बार टेलीविजन शो संजीवनी और दिल मिल गए की भी याद दिलाती है खासकर रोमांटिक एंगल और उससे जुड़े मेलोड्रामा की वजह से,लेकिन यह सीरीज मनोरंजन करती है.इससे इंकार नहीं है."