Baby John Movie Review

Baby John Movie Review
Baby John Movie Review

Average Rating: 2.29/5
Total Experts Reviews Count: 8
Positive: 3
Negetive: 4
Neutral: 1


Baby John Movie Review By Komal Nahata(Filminformation)

Rating - -
Review -

"कलीज़ का निर्देशन उम्मीद से कमतर है। उनका कथन दर्शकों का ध्यान खींचने या उन्हें बांधे रखने में विफल रहता है। थमन एस. का संगीत भी उतना अच्छा नहीं है। कोई भी गाना बहुत लोकप्रिय नहीं है। इरशाद कामिल के बोल साधारण हैं। गानों का फिल्मांकन कुछ खास नहीं है। टी. मुथुराज की प्रोडक्शन डिजाइनिंग और चाकोचेन पल्लट्टू का आर्ट डायरेक्शन ठीक-ठाक है। कुल मिलाकर, बेबी जॉन एक रूटीन और कमज़ोर फ़िल्म है क्योंकि इसमें कुछ भी नया नहीं है। इससे नुकसान ही होगा।"

Visit For Full Review


Baby John Movie Review By Smita Srivastava(Jagran)

Rating - 2/5
Review -

"मूल फिल्‍म थेरी देख चुके दर्शकों को बेबी जॉन देखकर काफी निराशा होगी। बेबी जॉन को मूल फिल्‍म से अलग करने के लिए कालीस ने इसमें बच्‍चों की तस्‍करी का प्रसंग शामिल किया, लेकिन वह इसे वह समुचित तरीके से कहानी में शामिल नहीं कर पाए हैं। खलनायक के तौर पर जैकी श्रॉफ का लुक फिल्‍म में काफी अलग है, लेकिन उनका पात्र दमदार नहीं बन पाया है।"

Visit For Full Review


Baby John Movie Review By Subodh Mishra(Aaj Tak)

Rating - 1.5/5
Review -

"कुल मिलाकर 'बेबी जॉन' एक ऐसी फिल्म है जिसे देखने के बाद सिर्फ एक ही लाइन सूझती है- वरुण धवन मास हीरो वाले रोल भी अच्छे कर सकते हैं, अगर कोई उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट के साथ कास्ट कर ले तो!"

Visit For Full Review


Baby John Movie Review By Upma Singh(NBT)

Rating - 2/5
Review -

"अफसोस की बात है कि 'बेबी जॉन' ग्‍लर्स ट्रैफिकिंग के कमजोर सब-प्लॉट के अलावा 'थेरी' की सीन दर सीन नकल है। उस पर, पर्दे पर ना तो वरुण धवन में थलपति विजय वाला 'स्पार्क' दिखता है, ना ही इसके डायरेक्टर कालीस में मूल फिल्म को डायरेक्ट करने वाले अपने गुरु एटली वाली पकड़। वरुण धवन के जबरा फैन, साउथ की मसाला एक्शन फिल्मों के शौकीन या फिर भाईजान सलमान की बड़े पर्दे पर झलक देखना चाहते हैं, तभी इसका टिकट कटाएं।"

Visit For Full Review


Baby John Movie Review By Sonali Naik(TV9)

Rating - 3/5
Review -

"फिल्म जिओ स्टूडियोज़ और ए फॉर एप्पल के साथ सिने 1 स्टूडियोज़ के बैनर तले रिलीज हुई है. इसमें इमोशन्स, एक्शन, म्यूजिक और हंसी का बेहतरीन तालमेल है. बाकी क्रिसमस का मौका है, पुष्पा 2 आपने पहले ही देख ली हो, तो आप थिएटर में जाकर बेबी जॉन देख सकते हैं. अगर आप वरुण धवन के या फिर तमिल फिल्मों के फैंस हो, तो आप इसे खूब एन्जॉय करेंगे. और वैसे भी खुद वरुण धवन ने भी कहा है कि मेरे जैसे बहुत आए हैं, लेकिन मैं पहली बार आया हूं, तो स्वागत करने के लिए थिएटर में जाना तो बनता है."

Visit For Full Review


Baby John Movie Review By Pratik Shekhar(News 18)

Rating - 3/5
Review -

"डायरेक्शन में कलीस ने भी कमाल किया है. उन्होंने छोटी सी छोटी चीजों पर बड़ी बारिकियों से काम किया है. फिल्म का सिनेमाटोग्राफी देखने लायक है, लेकिन फिल्म का संगीत थोड़ा निराश करता है. इसमें कोई शक नहीं कि बैकग्राउंड साउथ जबरदस्त है, लेकिन संगीत प्रेमियों के लिए फिल्म गाने जरूर निराश करेंगे. फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है, जिससे आपको थोड़ी बोरियत महसूस हो सकती है, लेकिन सेकेंड हाफ आते ही फिल्म रफ्तार पकड़ लेती है. कुल मिलाकर देखा जाए तो आप अपने पूरे परिवार के साथ यह फिल्म देख सकते हैं."

Visit For Full Review


Baby John Movie Review By Prashant Jain(NDTV)

Rating - 1.5/5
Review -

"एटली और उनकी पूरी टीम ने लॉजिक नहीं लगाया लेकिन इमोशन बेहिसाब झोंक दिए. थेरी का सबसे पावरफुल सीन भी बेबी जॉन में आकर एकदम ठंडा पड़ जाता है और इसका क्रेडिट कास्टिंग को जाता है. बेबी जॉन में सिंघम का भी टच दिखेगा. राजपाल यादव ने समझा दिया है कि कॉमेडी एक सीरियस बिजनेस है और राजपाल यादव का कैरेक्टर को देखकर गब्बर इज बैक के सुनील ग्रोवर की जरूर याद आ जाती है. वहीं जैकी श्रॉफ को खतरनाक बनाने के चक्कर में क्या बना गए हैं एटली कुमार ही जान सकते हैं. कुल मिलाकर यह है कि अगर आपने साउत की फिल्म थेरी देखी है तो एक-एक सीन सेम है, सिर्फ वामिका गब्बी के किरदार को छोड़कर."

Visit For Full Review


Baby John Movie Review By Ashish Tiwari(Prabhat Khabar)

Rating - 3/5
Review -

"कलीस का डायरेक्शन प्रभावी है, लेकिन स्क्रीनप्ले और स्टोरीलाइन में कई कमियां हैं। हालांकि, फिल्म में उन्होंने समाजिक मुद्दों को उठाने की कोशिश की है। पिता-पुत्री के रिश्ते को भावनात्मक तरीके से पेश किया है, लेकिन कहानी की बुनियाद कमजोर है। लेखकों ने ऑडियंस को जरूरत से ज्यादा होशियार मानकर एक जटिल और आउटडेटेड कहानी बनाई है। कई हिस्से प्रेडिक्टेबल हैं और इमोशनल कनेक्ट की कमी खलती है। अंत तक आते-आते फिल्म खिंचती हुई लगती है। फिल्म का जिस तरह का विषय है, उसमें रिसर्च की कमी है। फिल्म में एक्शन भरपूर है, लेकिन कॉमेडी और इमोशन सीन के बीच तालमेल नहीं दिखाता है।"

Visit For Full Review


Baby John Movie Trailer



यह भी पढ़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post