Baby John Box Office Collection Day 1

Baby John Box Office Collection Day 1
Baby John Box Office Collection Day 1

Baby John Box Office Collection Day 1: बेबी जॉन, फिल्म को आज बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन चल रहा है और अब तक इस फिल्म का कुल इंडिया नेट कलेक्शन लगभग 12.50 करोड़ रुपए का हो चुका है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 और मुफासा: द लाइन किंग जैसी फिल्मों के चलते भी इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन किया है। नीचे इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी गई है।


Baby John Box Office Collection Day 1

बेबी जॉन, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आज पहला दिन चल रहा है और अपने ओपनिंग डे पर इस फिल्म का अब तक कुल इंडिया नेट कलेक्शन लगभग 12.50 करोड़ रुपए का हो चुका है। हालांकि यह आंकड़ा अभी अनुमानित हैं और इस आंकड़े को पूरी तरह से कल तक अपडेट किया जाएगा। नीचे इस फिल्म के डे वाइज इंडिया नेट कलेक्शन की जानकारी दी गई है।

Days India Net Collection
Day 1 (1st Wednesday) ₹12.50 CR*
Total ₹12.50 CR
Source - Sacnilk


Baby John Weekend Wise Box Office Collection

बेबी जॉन, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर यह पहला हफ्ता चल रहा है और इस हफ्ते अब तक इस फिल्म का कुल इंडिया नेट कलेक्शन लगभग 12.50 करोड़ रुपए हो चुका है। बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के साथ रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया है। यहां इस फिल्म के वीकेंड वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी गई है।

•1st Week Collection - ₹12.50 CR*
•Total - ₹12.50 CR


Baby John Worldwide Box Office Collection Day 1

बेबी जॉन, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आज पहला दिन चल रहा है और अब तक इस फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 13 करोड़ रुपए(अनुमानित आंकड़ा) का हो चुका है। नीचे इस फिल्म के अब तक के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी गई है।

•India Net Collection - ₹12.50 CR*
•India Gross Collection - -
•Overseas Collection - -
•Worldwide Collection - ₹13.00 CR*


नोट: यह आंकड़े हमारी शोध द्वारा अलग-अलग माध्यमों से जानकारी इकठ्ठा करके दिया गया है। इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है अतः 'टेलीविजन ड्रामा' इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।


Baby John Movie Budget & Verdict

बेबी जॉन, फिल्म का कुल बजट लगभग 180 करोड़ रुपए का है और इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अब तक लगभग 12.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के बजट और कलेक्शन को देखकर यही लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो सकती है हालांकि अभी इस फिल्म के वर्डिक्ट को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।


यह भी पढ़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post