The Sabarmati Report Experts Review

The Sabarmati Report Experts Review
The Sabarmati Report Experts Review

Average Rating: 2.93/5
Total Experts Reviews Count: 8
Positive: 5
Negetive: 2
Neutral: 1


The Sabarmati Report Review By Komal Nahata(Filminformation)

Rating - -
Review -

"कुल मिलाकर, द साबरमती रिपोर्ट एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है जिसमें कुछ बेहतरीन प्रदर्शन हैं, लेकिन इसमें नवीनता की कमी और पुराना विषय इसके खिलाफ काम करेगा। साथ ही, ऐसे दर्शक भी हो सकते हैं जिन्हें कहानी एकतरफा और अधूरी लगे। इसलिए, इसकी अपील सीमित है और यह केवल बड़े शहरों के चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में ही अच्छा प्रदर्शन करेगी।"

Visit For Full Review


The Sabarmati Report Review By Jagran News(Jagran)

Rating - 3/5
Review -

"फिल्ममेकर एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के मशहूर टीवी शो कुटुंब में यश के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता धीरज शरण ने द साबरमती रिपोर्ट का डायरेक्शन किया है। उनकी कोशिश में अनुभव की कमी रही है, उसका प्रमाण आपको फिल्म के कुछ सीन्स देखने पर आसानी से लग जायेगा।लेकिन कुल मिलाकर उन्होंने इस गंभीर मुद्दे को पर्दे पर उतारने का उनका प्रयास कमाल का रहा है।"

Visit For Full Review


The Sabarmati Report Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)

Rating - 1.5/5
Review -

"फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का अपना सेट नैरेटिव है और इस नैरेटिव को पसंद करने वाले दर्शकों को ये फिल्म पसंद भी आ सकती है लेकिन चूंकि घटना दो दशक पहले की है और फिल्म खुद दिखाती है कि अब भारत-पाकिस्तान के मैच में भारत के जीतने पर भी नए हिंदुस्तान के मुसलमान खूब पटाखे छोड़ते हैं तो कहीं न कहीं ये फिल्म संतुलन बनाने के चक्कर में लड़खड़ा जाती है। फिल्म की प्रोडक्शन डिजाइन में बहुत लोचे हैं। गोधरा स्टेशन पर मराठी में टिकट घर लिखा होना अटपटा लगता है। जली हुई ट्रेन के डिब्बों के भीतर के दृश्य भी स्वाभाविक नहीं लगते। फिल्म परदे पर जितनी भी लिखी हुई हिंदी आती है, कभी भी पूरा एक वाक्य सही नहीं लिखा है। और, वो भी उस फिल्म में जो बार बार हिंदी पत्रकारिता की प्रतिष्ठा बढ़ाने का दम भरती नजर आती है।"

Visit For Full Review


The Sabarmati Report Review By Rekha Khan(NBT)

Rating - 2.5/5
Review -

"निर्देशक धीरज सरना टेलीविजन जगत के निर्देशक रहे हैं और कुछ दृश्यों को छोड़ दिया जाए, तो वे कहानी को एक धागे में पिरोने में सफल नहीं रहे। इंटरवल तक कहानी मुद्दे पर पहुंच ही नहीं पाती। जिस ढंग से फिल्म की शुरुआत होती है, दर्शक को लगता है कि कहानी बढ़ने के साथ-साथ कुछ सनसनीखेज खुलासे होंगे और दर्शक सच को जान पाएंगे, लेकिन फिल्म में ऐसा कुछ भी नया नहीं मिलता, जो लोगों को पहले से पता न हो। विक्रांत मैसी के अभिनय और सच्ची कहानियों के शौकीन यह फिल्म देख सकते हैं।"

Visit For Full Review


The Sabarmati Report Review By Madhav Sharma(Times Now)

Rating - 3.5/5
Review -

"द साबरमती रिपोर्ट के निर्देशक धीरज सरना ने फिल्म को काफी क्रिस्प बनाया है, जिससे फिल्म खींची हुई बोरिंग नहीं लगती है। फिल्म की कहानी तेजी से आगे बढ़ती रहती है। हालांकि मूवी के सभी इमोशन उबरकर सामने आते हैं, जिससे यह और भी खास बन जाती है। फिल्म के कुछ सीन्स काफी डरावने वाले हैं और धीरज ने इन्हें बड़ी बारीकी के साथ दर्शकों के सामने पेश किया है। बात एक दम साफ है अगर आप भी साबरमती की इस सच्ची घटना को देखने में दिलचस्पी रखते हैं, या आपको कुछ सीरीयस फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म आपके ही लिए है।"

Visit For Full Review


The Sabarmati Report Review By Amit Bhatia(ABP News)

Rating - 3.5/5
Review -

"धीरज सरना का डायरेक्शन अच्छा है, उन्होंने फिल्म को खींचा नहीं. 2 घंटे में सब दिखा दिया, लेकिन इमोशन और डालना चाहिए था. तारीफ एकता कपूर की भी करनी होगी कि उन्होंने ऐसा सब्जेक्ट चुना, इसके लिए हिम्मत चाहिए. एकता का सास बहू से लेकर साबरमती तक का सफर दिलचस्प रहा है. वो हर तरह का कॉन्टेंट बना रही हैं और कुछ नया ट्राई करने से हिचकती नहीं हैं और आलोचना को भी पॉजिटिवली लेती हैं, उनकी हिम्मत को सलाम है."

Visit For Full Review


The Sabarmati Report Review By Sakshi Verma(India Tv)

Rating - 3/5
Review -

"'द साबरमती रिपोर्ट' वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित फिल्म है। इसलिए, यह इस बात पर बहस को आमंत्रित करता है कि फिल्म प्रामाणिक है या नहीं। लेकिन जैसा कि विक्रांत ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, इस फिल्म को हिंदू-मुस्लिम या लेफ्ट-राइट विंग के चश्मे से देखना मानवता के लिए शर्म की बात है। 'द साबरमती रिपोर्ट' न केवल दंगों के दौरान मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देती है, बल्कि एक फिल्म-मनोरंजन के माध्यम के रूप में अंत तक दिलचस्प भी बनी रहती है। यह फिल्म उन लोगों को अवश्य देखनी चाहिए जो भारतीय इतिहास में रुचि रखते हैं"

Visit For Full Review


The Sabarmati Report Review By Shipra Saksena(Zee News)

Rating - 3.5/5
Review -

"एकता कपूर ने सास बहू ड्रामा और ऑल्ट बालाजी ऐप पर आने वाली सीरीज से हटकर कुछ नया बनाया है, जो दर्शकों को इंप्रेस कर सकता है. अब बात आती है कि फिल्म देखें या नहीं. फिल्म में उस गोधरा कांड पर बेस्ड है जिसने काफी बवाल मचा दिया था. वहीं विक्रांत मैसी की एक्टिंग ने सोने पर सुहागा का काम किया है. लिहाजा अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो एक बार देखना तो बनता है."

Visit For Full Review


The Sabarmati Report Movie Trailer



यह भी पढ़ें:

Post a Comment

Previous Post Next Post