Singham Again Box Office Collection Report Day 6

Singham Again Box Office Collection Report Day 6
Singham Again Box Office Collection Report Day 6

Singham Again Box Office Collection Report Day 6: अजय देवगन और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' को आज बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन चल रहा है और इस फिल्म ने अब तक 153.8 करोड़ रुपए का इंडिया नेट कलेक्शन कर लिया है। कल पांचवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन पार कर लिया था और अब जल्द ही यह तीन सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। अभी इस फिल्म ने अपने बजट को भी नही निकाला है लेकिन फिल्म की कमाई को देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म जल्द ही अपने बजट को निकालने में कामयाब हो जायेगी। यह फिल्म अक्षय कुमार के करियर को बचाने में अहम भूमिका निभाने वाली है क्योंकि इस साल अब तक उनकी कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और अभी तक कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। नीचे सिंघम अगेन फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी गई है।


Singham Again Box Office Collection Report Day 6

सिंघम अगेन, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर यह छठा दिन चल रहा है और अब तक इस फिल्म ने अपने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 55 लाख रुपए की कमाई कर ली है। अब फिल्म का कुल इंडिया नेट कलेक्शन 153.8 करोड़ रुपए का हो चुका है। कल पांचवें दिन इस फिल्म ने लगभग 13.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया था। नीचे इस फिल्म के अब तक के इंडिया नेट कलेक्शन की जानकारी दी गई है।

Days India Net Collection
Day 1 (1st Friday) ₹43.5 CR
Day 2 (1st Saturday) ₹42.5 CR
Day 3 (1st Sunday) ₹35.75 CR
Day 4 (1st Monday) ₹18 CR
Day 5 (1st Tuesday) ₹13.5 CR
Day 6 (1st Wednesday) ₹0.55 CR*
Total ₹153.8 CR


Singham Again Worldwide Box Office Collection Report Day 6

सिंघम अगेन, फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 153.8 करोड़ रुपए का इंडिया नेट कलेक्शन कर लिया है और यह फिल्म अब तक कुल 260 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है। नीचे इस फिल्म के अब तक के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी गई है।

•India Net Collection - ₹153.8 CR*
•India Gross Collection - -
•Overseas Collection - -
•Worldwide Collection - ₹260 CR*


Singham Again V/S Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Report Day 6

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दिवाली के शुभ अवसर के दिन एक-दूसरे से भिड़े थे। आज इन दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन चल रहा है और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एक तरफ जहां भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है और दूसरी ओर सिंघम अगेन ने अभी अपना बजट भी नहीं निकला है। लेकिन जल्द ही सिंघम अगेन अपना बजट निकलने में सफल हो जाएगी क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। नीचे इन दोनों फिल्मों के अब तक के कलेक्शन की जानकारी दी गई है।

Days Singham Again Bhool Bhulaiyaa 3
Day 1 (1st Friday) ₹43.5 CR ₹35.5 CR
Day 2 (1st Saturday) ₹42.5 CR ₹37 CR
Day 3 (1st Sunday) ₹35.75 CR ₹33.5 CR
Day 4 (1st Monday) ₹18 CR ₹18 CR
Day 5 (1st Tuesday) ₹13.5 CR ₹13.5 CR
Day 6 (1st Wednesday) ₹0.55 CR* ₹3 CR*
Total ₹153.8 CR ₹140.5 CR


Singham Again V/S Bhool Bhulaiyaa 3 Budget

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 फिल्म एक साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ी थी और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जहां भूल भुलैया 3 का बजट लगभग 150 करोड़ रुपए का था तो वहीं सिंघम अगेन का बजट लगभग 350 करोड़ रुपए का था। यही वजह है कि अधिक कमाई करने के बावजूद भी सिंघम अगेन अभी तक हिट साबित नही हो पाई है जबकि भूल भुलैया 3 ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।


यह भी पढ़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post