Singham Again Box Office Collection Report Day 30 Worldwide

Singham Again Box Office Collection Report Day 30 Worldwide
Singham Again Box Office Collection Report Day 30 Worldwide

Singham Again Box Office Collection Report Day 30 Worldwide: सिंघम अगेन, फिल्म को आज बॉक्स ऑफिस पर तीसवां दिन चल रहा है और अब तक इस फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 400 करोड़ रुपए के पार हो चुका है। यह शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर चल रही फिल्मों के लिए जबरदस्त रहा है और शुक्रवार "सिनेमा लवर्स डे" पर इन सभी फिल्मों के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। नीचे इस फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी गई है।


Singham Again Box Office Collection Day 30

सिंघम अगेन, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आज तीसवां दिन चल रहा है और अपने तीसवें दिन अब तक इस फिल्म का कुल इंडिया नेट कलेक्शन लगभग 64 लाख रुपए हो चुका है। कल शुक्रवार को "सिनेना लवर्स डे" के दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की कमाई की थी। आज अब तक इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है और कल रविवार के दिन फिल्म की कमाई में एक बार फिर उछाल देखने को मिल सकता है। नीचे इस फिल्म के अब तक डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी गई है।

Days India Net Collection
Day 1 (1st Friday) ₹43.5 CR
Day 2 (1st Saturday) ₹42.5 CR
Day 3 (1st Sunday) ₹35.75 CR
Day 4 (1st Monday) ₹18 CR
Day 5 (1st Tuesday) ₹14 CR
Day 6 (1st Wednesday) ₹10.5 CR
Day 7 (1st Thursday) ₹8.75 CR
Day 8 (1st Friday) ₹8 CR
Day 9 (2nd Saturday) ₹12.25 CR
Day 10 (2nd Sunday) ₹13.5 CR
Day 11 (2nd Monday) ₹4.25 CR
Day 12 (2nd Tuesday) ₹3.5 CR
Day 13 (2nd Wednesday) ₹3 CR
Day 14 (2nd Thursday) ₹3 CR
Day 15 (3rd Friday) ₹2.75 CR
Day 16 (3rd Saturday) ₹3.35 CR
Day 17 (3rd Sunday) ₹4.25 CR
Day 18 (3rd Monday) ₹1.15 CR
Day 19 (3rd Tuesday) ₹1.5 CR
Day 20 (3rd Wednesday) ₹1.65 CR
Day 21 (3rd Thursday) ₹1 CR
Day 22 (4th Friday) ₹0.8 CR
Day 23 (4th Saturday) ₹1.5 CR
Day 24 (4th Sunday) ₹1.85 CR
Day 25 (4th Monday) ₹0.6 CR
Day 26 (4th Tuesday) ₹0.6 CR
Day 27 (4th Wednesday) ₹0.55 CR
Day 28 (4th Thursday) ₹0.55 CR
Day 29 (5th Friday) ₹1.5 CR
Day 30 (5th Saturday) ₹0.64 CR*
Total ₹244.74 CR


Singham Again Weekend Wise Box Office Collection

सिंघम अगेन, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर यह पांचवां हफ्ता शुरू हो चुका है और अपने पांचवें हफ्ते की शुरुआत में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले हफ्ते अपने चौथे हफ्ते इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 6.45 करोड़ रुपए का इंडिया नेट कलेक्शन किया था। पिछला हफ्ता इस फिल्म के लिए अच्छा नहीं रहा था और अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। नीचे इस फिल्म के अब तक के वीकेंड वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी गई है।

•1st Week Collection - ₹173 CR
•2nd Week Collection - ₹47.5 CR
•3rd Week Collection - ₹15.65 CR
•4th Week Collection - ₹6.45 CR
•5th Week Collection - ₹2.14 CR*
•Total - ₹244.74 CR


Singham Again Box Office Collection Report Day 30 Worldwide

सिंघम अगेन, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आज तीसवां दिन चल रहा है और अब तक इस फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 400 करोड़ रुपए के पार हो चुका है। इस फिल्म का कुल इंडिया नेट कलेक्शन अब तक लगभग 245 करोड़ रुपए का हो गया है। नीचे इस फिल्म के अब तक के कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी गई है।

•India Net Collection - ₹244.74 CR
•India Gross Collection - -
•Overseas Collection - -
•Worldwide Collection - ₹400.20 CR (27 Days)


नोट: यह आंकड़े हमारी शोध द्वारा अलग-अलग माध्यमों से जानकारी इकठ्ठा करके दिया गया है। इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है अतः 'टेलीविजन ड्रामा' इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।


Singham Again Budget & Verdict

सिंघम अगेन, फिल्म का कुल बजट लगभग 350 करोड़ रुपए का है और इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 400 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी है और सुपर हिट साबित होने की ओर बढ़ रही है।


Top 15 Bollywood Movies List 2024

1. Stree 2 (₹852.4 CR)
2. Bhool Bhulaiyaa 3 (₹411.02 CR)
3. Singham Again (₹400.20 CR)
4. Fighter (₹338.4 CR)
5. Shaitaan (₹213.8 CR)
6. Crew (₹151.6 CR)
7. Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya (₹135.2 CR)
8. Munjya (₹126.2 CR)
9. Bad Newz (₹113.6 CR)
10. Bade Miyan Chote Miyan (₹108.2 CR)
11. Article 370 (₹105.2 CR)
12. Chandu Champion (₹89.2 CR)
13. Maidaan (₹68.6 CR)
14. Srikanth (₹60.6 CR)
15. Vicky Vidya Ka Woh Wala Video (₹56.8 CR)


यह भी पढ़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post