![]() |
Citadel Honey Bunny Experts Review |
Citadel Honey Bunny Review By Ashish Rajendra(Jagran)
"हिंदी में राज एंड डीके की जोड़ी ने सिटाडेल हनी बनी को तैयार किया है। लेकिन इस बार उनका जादू फैंस नहीं चलता दिख रहा है। बेशक इससे पहले द फैमिली मैन और गन्स एंड गुलाब्स जैसी कई वेब सीरीज के जरिए ये दोनों फैंस का दिल जीत चुके हैं। लेकिन सिटाडेल हनी बनी के मामले में उनसे चूक हो गई है।"
Citadel Honey Bunny Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)
"वरुण धवन की ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ की कमजोरियां तमाम हैं। पहली कमजोरी तो ये कि यहां सब बोल बोलकर सबको स्कीम बता दे रहे हैं। कोई कुछ करके जितना दिखाता है, उससे ज्यादा वह बोलकर पकाता है। अंकल वी, ऑपरेशन तलवार और डिवाइस जैसे नाम सुरेंद्र मोहन पाठक और वेद प्रकाश शर्मा के जासूसी उपन्यासों से उठाए लगते हैं। रूसो ब्रदर्स के स्पाईवर्स की ये तीसरी दुनिया है। पहले की दोनों कहानियों से थोड़ा बेहतर है। हिंदी ओटीटी सीरीज में हीरोइन का कपड़े उतारना जरूरी नहीं है, ये प्राइम वीडियो को सामंथा ने अच्छे से समझाया है। सामंथा ही सीरीज की असल हीरो हैं। फीयरलेस नाडिया की फिल्में पसंद करने वाली हनी की बेटी के रोल में काशवी का काम खूब खूब तारीफ के लायक है।"
Citadel Honey Bunny Review By Subodh Mishra(Aaj Tak)
"कुल मिलाकर 'सिटाडेल: हनी बनी' एक दिलचस्प शो है जिसमें समांथा ने जमकर बवाल काटा है. उन्हें देखते हुए ही आप पूरा शो देख सकते हैं. बाकी अच्छी चीजें तो फ्लेवर बढ़ाने के काम आती हैं. शो में कुछ कमियां जरूर हैं, लेकिन इसके अपने बेहतरीन मोमेंट्स भी हैं जो बहुत मजेदार हैं."
Citadel Honey Bunny Review By Dhaval Roy(NBT)
"'सिटाडेल: हनी बनी' में दमदार एक्शन सीक्वेंस हैं। बेहतरीन कलाकार हैं। लेकिन प्लॉट और कहानी की गति जैसे कई मामलों में यह थोड़ी कमजोर पड़ जाती है। इसे स्पाय-थ्रिलर जॉनर की बेहतरीन सीरीज तो नहीं कह सकते, लेकिन एक्शन से प्यार है तो इसमें आपको बांधे रखने के लिए काफी कुछ है।"
Citadel Honey Bunny Review By Vineeta Kumar(India Today)
"सिटाडेल की दुनिया दिलचस्प है, लेकिन इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा। इसमें छिपे हुए उपहार और दमदार एक्शन है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह हर किसी के लिए नहीं है। इसमें कोई शानदार कार नहीं जलाई जा रही है, महंगे जेट नहीं उड़ रहे हैं या बड़ी इमारतें नहीं गिराई जा रही हैं। कहानी का दिल सही जगह पर है, और इसमें एक क्लिफहैंगर है, लेकिन आपको सीरीज़ को एक मौका देना होगा।"
Citadel Honey Bunny Review By Yaman(Lallantop)
"‘सिटाडेल: हनी बनी’ के पास अपने कुछ मोमेंट्स हैं जो इसे बेहतरीन सीरीज़ बन सकते थे. मगर दिक्कत यही है कि ऐसे हिस्से सिर्फ चंद पल बनकर सिमट जाते हैं."
Citadel Honey Bunny Review By Amit Bhatia(ABP News)
"राज और डीके का डायरेक्शन अच्छा है, उन्होंने ही सीता आर मेनन के साथ मिलकर इस सीरीज को लिखा है और उन्होंने फिर से दिखाया है कि राज और डीके बिना तैयारी के कुछ नहीं करते. यहां भी उनकी तैयारी दिखती है, सीरीज पर उनकी पकड़ जबरदस्त है, एक्टर्स का सेलेक्शन कमाल का है. उन्होंने कहानी को 6 एपिसोड में समेटा ये भी अच्छा है. वर्ना आजकल जबरदस्ती 8 या 9 एपिसोड बना दिए जाते हैं. कुल मिलाकर ये सीरीज देख डालिए, ना देखने की कोई वजह नहीं है."