![]() |
Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Experts Review Hindi |
Bhool Bhulaiyaa 3 Review By Sonali Naik(TV 9 Bharatvarsh)
"भूल भुलैया की खास बात है ये कि इस फिल्म के आखिर में हमें भूत से नफरत नहीं बल्कि प्यार हो जाता है. हम उसकी भावनाओं से भी कनेक्ट कर पाते हैं. भले ही पूरी फिल्म में मंजुलिका हमें खूब डराती है, लेकिन हम उसे विलन नहीं कह सकते. भूल भुलैया 3 की मंजुलिका की कहानी भी एक स्ट्रॉन्ग मैसेज के साथ हाई नोट पर खत्म हो जाती है. यानी मनोरंजन के साथ अनीस बज़्मी ने इस फ़िल्म में फिर एक बार एक अहम मुद्दे को हाईलाइट किया है."
Bhool Bhulaiyaa 3 Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)
"निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूल भुलैया’ की रिलीज के 17 साल बाद इस कहानी के दो किरदार मंजुलिका और छोटा पंडित लोगों को याद रह गए तो इसमें इन्हें निभाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन और अभिनेता राजपाल यादव की अपनी मेहनत का बहुत बड़ा योगदान है। ‘भूल भुलैया 2’ में रूह बाबा बनकर बड़े सितारों की बड़ी लीग में शामिल हुए कार्तिक आर्यन की उसके बाद कोई फिल्म धमाल नहीं मचा सकी। अब फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में उन्हें माधुरी के मोहक रूप ने बचाया है। विद्या बालन की चपलता उनके काम आई है। और, अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के क्लाइमेक्स ने मंजुलिका का सीधे नेटफ्लिक्स की अंतर्राष्ट्रीय नीतियों से ‘टुडुम’ करा दिया है।"
Bhool Bhulaiyaa 3 Review By Shikha Tiwari(News Track)
"यदि हम फिल्म की कहानी की बात करें तो जितना इस फिल्म से उम्मीद था। उस उम्मीद पर उतनी खरी नहीं उतर पाई है। कुल मिलाकर फिल्म की कहानी एवरेज है लेकिन पिछले पार्ट कि तुलना में इस बार डर को ज्यादा महत्व दिया है।"
Bhool Bhulaiyaa 3 Review By Tushar Joshi(India Today)
"भूल भुलैया 3 एक अच्छी फेस्टिवल एंटरटेनर है जिसे देखना चाहिए। अगर फर्स्ट हाफ बेहतर होता तो फिल्म और भी बेहतर हो जाती। और क्या मंजुलिका चौथी बार वापस आएगी? खैर, आपका अनुमान मेरे अनुमान जितना ही सही है!"
Bhool Bhulaiyaa 3 Review By Aashish Tiwari(Dainik Bhaskar)
"पिछली दोनों फिल्मों की अपेक्षा यह पार्ट कमजोर है। हालांकि, कहीं-कहीं फिल्म रफ्तार जरूर पकड़ती है। कहीं-कहीं बहुत हंसाती भी है। कुछ सीन्स में आप पेट पकड़ने को भी मजबूर हो सकते हैं। अगर इस दिवाली आपके पास भरपूर समय है और हॉरर कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं, तो भूल भुलैया-3 वन टाइम वॉच जरूर है। खासतौर पर टीनएज ग्रुप को यह फिल्म ज्यादा पसंद आ सकती है। साथ ही कार्तिक आर्यन की भी अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी है, उनके फैंस के लिए यह एक अच्छा ट्रीट हो सकता है।"