Venom: The Last Dance Box Office Collection Report Day 7

Venom: The Last Dance Box Office Collection Report Day 7
Venom: The Last Dance Box Office Collection Report Day 7

Venom: The Last Dance Box Office Collection Report Day 7: वेनम: द लास्ट डांस (Venom 3), फिल्म को आज बॉक्स ऑफिस पर सात दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। वेनम 3 फिल्म ने पहले सात दिन में लगभग 40 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है और इस फिल्म की कमाई में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि त्योहारों की वजह से सातवें दिन की कमाई में पांचवें और छठे दिन के मुकाबले थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार सातवें दिन इस फिल्म की कमाई लगभग 3.14 करोड़ रुपए हो सकती है।


Venom: The Last Dance Box Office Collection Report Day 7

वेनम 3, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सात दिन पूरे कर लिए हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने अपने सातवें दिन लगभग 3.14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। अब तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म ने अपने पहले दिन पर लगभग 4.65 करोड़ रुपए की कमाई की थी जबकि छठे दिनों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 38.51 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। आइए Venom: The Last Dance Box Office Collection Report Day 7 को इस टेबल के माध्यम से देखते हैं।

Days India Net Collection
Day 1 (1st Thursday) ₹4.65 CR
Day 2 (1st Friday) ₹7.5 CR
Day 3 (1st Saturday) ₹9.5 CR
Day 4 (1st Sunday) ₹8 CR
Day 5 (1st Monday) ₹3.5 CR
Day 6 (1st Tuesday) ₹3.15 CR
Day 7 (1st Wednesday) ₹3.14 CR*(Estimated)
Total ₹41.64 CR


Venom: The Last Dance Language Wise Box Office Collection Report (3 Days)

वेनम 3, फिल्म भारत में चार भाषाओं के साथ रिलीज हुई थी जिसमें इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा शामिल है। इस फिल्म ने पिछले तीन दिनों में सभी भाषाओं में लगभग 21.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। आइए इस फिल्म के अलग-अलग भाषाओं में की गई कमाई को इस टेबल के माध्यम से देखते हैं।

Languages Collections
English ₹9.65 CR
Hindi ₹8.7 CR
Tamil ₹1.7 CR
Telugu ₹1.6 CR
Total ₹21.65 CR


Venom: The Last Dance Verdict & Budget

वेनम 3, फिल्म बजट लगभग 1008 करोड़ रुपए का है और यह फिल्म भारत समेत कई अन्य देशों में अलग अलग भाषाओं में रिलीज हुई है। इस फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 800 करोड़ रुपए हो चुका है। जिसे देखकर तो यही लग रहा है कि यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी।


यह भी पढ़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post