![]() |
Jigra Movie Review: कमजोर कहानी और म्यूजिक, फिल्म का पूरा भार आलिया भट्ट के कंधो पर |
Jigra Movie Review: वासन बाला के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जिगरा' इस साल 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई है जिसमें आलिया भट्ट और वेदांग रैना मुख्य भूमिका में हैं। आज हम इस फिल्म के रिव्यू पर चर्चा करने वाले हैं और साथ ही बात करने वाले हैं की बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स की इस फिल्म को लेकर क्या राय है।
Movie Name | Jigra |
---|---|
Release Date | 11 October 2024 |
Run Time | 02 Hours 33 Min (153 minutes) |
Cast | Alia Bhatt & Vedang Raina |
Director | Vasan Bala |
Producer | Karan Johar, Apoorva Mehta, Alia Bhatt, Shaheen Bhatt & Soumen Mishra |
Production Companies | Dharma Productions, Eternal Sunshine Productions |
Average Rating | 2.5/5 |
Jigra Movie Review By Komal Nahata(Filminformation)
"कुल मिलाकर जिगरा सिर्फ़ क्लास ऑडियंस के लिए बनी फ़िल्म है। बड़े शहरों के हाई-एंड मल्टीप्लेक्स और सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों में यह फ़िल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी। कल (शनिवार) दशहरा की छुट्टी की वजह से इसमें मदद मिलेगी। आम लोग इसे पसंद नहीं करेंगे। चूँकि आलिया भट्ट ने फ़िल्म में बिना फ़ीस लिए काम किया है, क्योंकि वे भी फ़िल्म की प्रोड्यूसर हैं, इसलिए फ़िल्म की मध्यम लागत वसूलने में कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन बॉक्स-ऑफ़िस पर कारोबार सामान्य रहेगा।"
Jigra Movie Review By Smita Srivastava(Jagran)
"फिल्म का भार मुख्य रूप से आलिया भट्ट के कंधों पर है। सत्या की सादगी, लाचारी, आत्मविश्वास और जुझारूपन को आलिया बखूबी आत्मसात करती हैं। एक्शन करती हुई आलिया इस नए अंदाज में अच्छी लगती है। हालांकि इसके श्रेय एक्शन डायरेक्टर विक्रम दहिया और सिनेमेटोग्राफर स्वप्निल सुहास सोनावले को भी जाता है जिन्होंने उन्हें स्टाइलिश दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।"
Jigra Movie Review By Pankaj Shukla(Amar Ujala)
"वासन बाला ने फिल्म को अपने तकनीकी कौशल के जरिये सजाने की भरपूर कोशिश की है। कहानी को नायिका प्रधान बनाए रखते हुए भी वह मुथु और भाटिया जैसे साथी सत्यभामा के लिए गढ़ने में कामयाब रहते हैं। ‘नेक्स्ट थ्री डेज’ में मदद करने के लिए ऐसा ही कुछ है और ‘सावि’ में भी। उधार के तीन गानों और तीन नए पंजाबी गानों के बावजूद फिल्म ‘जिगरा’ की सबसे कमजोर पक्ष इसकी कहानी के बाद इसका संगीत ही है। क्लाइमेक्स में भाटिया के लिए बैकग्राउंड में ‘गर खुदा मुझसे कहे कुछ मांग ऐ बंदे मेरे’ बजाने से इसका असर कमजोर हो गया है। और, टाइगर यहां भी अपनी गुर्राहट का पूरा असर छोड़ नहीं पाया। ये पूरी की पूरी कव्वाली वासन बाला इसके पहले ही इसी क्लाइमेक्स में बजा होते हैं।"
Jigra Movie Review By Pallavi(Aaj Tak)
"पिक्चर को देखने में वो मजा नहीं आता, जिसकी उम्मीद ट्रेलर देखने के बाद लगाई जा रही थी. फिल्म की शुरुआत काफी सही होती है. इसके बाद उसकी रफ्तार धीमी पड़ जाती है. बीच में दिल की धड़कन बढ़ाने वाले सीन आते हैं, जो जल्द ही ठंडे भी पड़ जाते हैं. पिक्चर का क्लाइमैक्स काफी बढ़िया तरीके से शूट किया गया है. लेकिन ये पूरा सीक्वेंस इतना लंबा है कि आप इसे देखते हुए थक जाते हैं. आप इंतजार करते हैं कि कब ये खत्म होगा और जब आपको लगता है कि सब खत्म हो गया, तो फिर कुछ हो जाता है और सीन आगे चलता जाता है. कुल-मिलाकर ये फिल्म और बेहतर हो सकती थी."
Jigra Movie Review By Rekha Khan(NBT)
"निर्देशक वासन बाला ने अपनी फिल्म में 6 हजार खूंखार कैदियों और आधुनिक-कड़ी सुरक्षा वाली जेल को तोड़ने के लिए नायक नहीं, बल्कि नायिका का चुनाव किया। इसी के साथ फिल्म में एक डायलॉग है, जहां बहन कहती है- मैंने तुझे राखी पहनाई है, मैं तेरी रक्षा करूंगी। आलिया भट्ट की जानदार परफॉर्मेंस और भाई-बहन के रिश्तों की कहानी के शौकीन यह फिल्म देख सकते हैं।"
Jigra Movie Review By Madhav Sharma(Times Now)
"अगर आप एक इंटेस, जेलब्रेक वाली फिल्म देखना चाहते हैं। तो यकीनन जिगरा आपके लिए ही है। वह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर शत प्रतिशत खरा नहीं उतर पाई है। क्योंकि कई जगह यह बोरिंग और खींची हुई लगती है। हालांकि यह एक वन टाइम वॉच जरूर है।"
Jigra Movie Review By Amit Bhatia(ABP News)
"वासन बाला का डायरेक्शन काफी एवरेज है. वो ऐसी फिल्म बना रहे थे जिसकी कहानी पहले से लोगों को पता थी, तो उन्हें फिल्म का ट्रीटमेंट अच्छा रखना चाहिए था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. इन दिनों थिएटर में लोगों को लाने के लिए आपको बड़ी वजह देनी पड़ती है. आपके पास एक वजह आलिया भट्ट थी लेकिन इस वजह को भी आप इस्तेमाल नहीं कर पाए. कुल मिलाकर इस फिल्म का ओटीटी पर इंतजार कीजिए और आलिया के फैन हैं तो देख लीजिएगा."
Jigra Movie Review By Sakshi Verma(India Tv)
"वासन द्वारा निर्देशित यह फिल्म भाई-बहनों के बीच बहादुरी, वफादारी और प्यार के लिए कभी-कभी किए जाने वाले त्याग की दिल को छू लेने वाली कहानी है। फिल्म में आलिया भट्ट का वेदांग रैना के लिए बहन जैसा प्यार आपको भाई-बहन के प्यार का दीवाना बना सकता है। इस फिल्म में रोमांचकारी एक्शन और पारिवारिक भावनाओं के अलावा भी बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। 'रमन राघव', 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' और '83' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के स्क्रीन प्ले लेखक वासन बाला ने जिगरा में भी यही किया है। वह आपको किरदारों के लिए इतना ज्यादा महसूस कराते हैं कि आप उनके हारने पर रोना चाहेंगे और जीतने पर ताली बजाना चाहेंगे।"
Jigra Movie Review By Saibal Chatterjee (NDTV)
"यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि आलिया भट्ट ने जिगरा के साथ पूरा न्याय किया है । सवाल यह है कि क्या जिगरा ने अपने शांत, संतुलित स्वभाव के साथ न्याय किया है जो उन्होंने इस भूमिका में लाया है? लगभग। और यह, सभी के हिसाब से, कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। "