Jigra Box Office Collection Report Day 20

Jigra Box Office Collection Report Day 20
Jigra Box Office Collection Report Day 20

Jigra Box Office Collection Report Day 20: जिगरा, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 20 दिन पूरे हो चुके हैं और इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 30 करोड़ के पार पहुंच चुका है। अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार थम सी गई है हालांकि अभी त्योहारों का भी सीजन चल रहा है जिसका इफेक्ट इन फिल्मों की कमाई पर देखा जा सकता है। जिगरा फिल्म को ज्यादातर नेगेटिव रिव्यूज ही मिले हैं जिसका असर भी इस फिल्म की कमाई पर प्रभाव डाल सकते हैं। आइए Jigra Box Office Collection Report Day 20 को नीचे देखते हैं।
 

Jigra Box Office Collection Report Day 20

जिगरा, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 20 दिन कल बुधवार को पूरे हो चुके हैं और इस फिल्म ने अब तक कुल 31.71 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यह इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता चल रहा है और इस फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कल बुधवार इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 20वां दिन पूरा हो चुका है और इस फिल्म ने बुधवार को लगभग 21 लाख रुपए कमाए हैं हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल आंकड़े जारी नही हुआ है। आइए Jigra Box Office Collection Report Day 20 को इस टेबल के माध्यम से देखते हैं। 

Days India Net Collection
Day 1 (1st Friday) ₹4.55 CR
Day 2 (1st Saturday) ₹6.55 CR
Day 3 (1st Sunday) ₹5.5 CR
Day 4 (1st Monday) ₹1.65 CR
Day 5 (1st Tuesday) ₹1.6 CR
Day 6 (1st Wednesday) ₹1.35 CR
Day 7 (1st Thursday) ₹1.25 CR
Day 8 (2nd Friday) ₹1.15 CR
Day 9 (2nd Saturday) ₹1.7 CR
Day 10 (2nd Sunday) ₹1.9 CR
Day 11 (2nd Monday) ₹0.6 CR
Day 12 (2nd Tuesday) ₹0.55 CR
Day 13 (2nd Wednesday) ₹0.5 CR
Day 14 (2nd Thursday) ₹0.45 CR
Day 15 (3rd Friday) ₹0.4 CR
Day 16 (3rd Saturday) ₹0.65 CR
Day 17 (3rd Sunday) ₹0.65 CR
Day 18 (3rd Monday) ₹0.25 CR
Day 19 (3rd Tuesday) ₹0.25 CR
Day 20 (3rd Wednesday) ₹0.21 CR*(Estimated)
Total ₹31.71 CR


Jigra Box Office Collection Report Day 20

जिगरा, फिल्म ने अपने पहले दिन लगभग 4.55 करोड़ रुपए कमाए थे और इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते पर 22.45 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते इस फिल्म ने लगभग 6.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और अब इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। तीसरे हफ्ते इस फिल्म की कमाई अब तक 2.41 करोड़ रुपए की हो चुकी है।

•Week 1 Collection - ₹22.45 CR
•Week 2 Collection - ₹6.85 CR
•Week 3 Collection - ₹2.41 CR*
•Total - ₹31.71 CR


यह भी पढ़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post