![]() |
Bandaa Singh Chaudhary Box Office Collection Report Day 3: दूसरे दिन थोड़ी उछाल के बाद तीसरे दिन एक बार फिर फिल्म की कमाई में दर्ज की गई गिरावट |
Bandaa Singh Chaudhary Box Office Collection Report Day 3
बंदा सिंह चौधरी, फिल्म को आज बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन पूरे हो चुके हैं और इस फिल्म का कलेक्शन अब तक लगभग 81 लाख हो चुका है। खराब शुरुआत के बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को जरूर मिली है पर यह इतनी भी ज्यादा नहीं है की फिल्म को अच्छा कलेक्शन करा देगी। आइए Bandaa Singh Chaudhary Box Office Collection Report Day 3 को इस टेबल के माध्यम से देखते हैं।
Days | India Net Collection |
---|---|
Day 1 (1st Friday) | ₹0.17 CR |
Day 2 (1st Saturday) | ₹0.4 CR |
Day 3 (1st Sunday) | ₹0.24 CR*(Estimated) |
Total | ₹0.81 CR |
Bandaa Singh Chaudhary Verdict & Budget
बंदा सिंह चौधरी, का कुल बजट लगभग 20 करोड़ रुपए का है और इस फिल्म ने अपने तीन दिनों में अब तक 81 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म के कलेक्शन को देखकर अभी फिल्म के वर्डिक्ट को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
यह भी पढ़ें