![]() |
Anupama 24th August 2024 Written Update Hindi: कुछ लोगों ने लगाई अनुपमा के ठेले पर आग |
Anupama 24th August 2024 Written Update Hindi: Update Soon......
प्रीकैप: इस जन्माष्टमी पर अनुपमा के आने वाले प्रोमों में दिखाया जाता है कि, अनुपमा कॉलेज के डीन के घर जाती है और आध्या के नए मम्मी और पापा से कहती है, कल जो आपने मुझे पेमेंट दी थी उसमें गलती से आपने मुझे 30 रुपये एक्स्ट्रा दे दिए। वह आगे कहती है मेरी आदत है कि मैं किसी का एक रुपया भी एक्स्ट्रा नहीं रखती। तभी अनुपमा को वहां चक्कर आने लगते हैं और आध्या के नए मम्मी और पापा उसे बिठाकर पानी पिलाते हैं। अनुपमा उनके घर में इधर-उधर झांकने लगती है। उधर आध्या भगवान से प्रार्थना करते हुए कहती है कि, कान्हा जी इस जन्माष्टमी के दिन मुझे मेरी मम्मी और पॉप्स से मिलवा दीजिए। आध्या की नई मां उसके नए पापा से कहती है कि, अगर इन्हें ज्यादा तकलीफ है तो इन्हें हॉस्पिटल ले जाइए। तभी अनुपमा उठते हुए कहती है, नही मैं ठीक हूं सर। वह जाने लगती हैं लेकिन तभी उसका फोन नीचे गिर जाता है। वह जैसे ही फोन उठाने के लिए झुकती है उसी समय आध्या अपने रूम का दरवाजा खोलती है और अनुपमा की नजर उस पर पड़ जाती है। वह आध्या को देखकर शौक हो जाती है। आध्या उसे चुप रहने का इशारा करती है और इसी के साथ आज का प्रोमों खत्म हो जाता है।
Anupama 23rd August 2024 Written Update Hindi: अनुपमा की दुकान पर नही आया कोई ग्राहक, तोशू और पाखी ने लिए अनुपमा के मजे
Anupama New Promo
यह भी पढ़े: