![]() |
Anupama 15th July 2024 Episode Written Update In Hindi |
अनुज कार से उतर कर भागने लगता है और अनुपमा से कहता है कि आध्या को, अनुपमा पूछती है क्या हुआ आध्या को? इतने में अनुज का एक्सीडेंट हो जाता है और इधर अनुपमा भी अनुज चिल्लाती है और कुछ देर बाद उसका भी एक्सीडेंट हो जाता है। वह कहती है कि अस्पताल से निकलने के बाद मैंने हजारों फोन किए, आपके सारे रिश्तेदारों को, आपके सारे पहचान वालों को सबको फोन किया लेकिन सभी कह रहे थे की आप ठीक हैं। मैंने पूछा की आप कहां है छोटी कहां है पर किसी ने नहीं बताया। क्या है कपाड़िया जी मिलना नहीं चाहते क्या मुझसे? एक बार तो आपलोगों को देख लूं, आपसे दूर होने का दर्द जीने नहीं देता और आपसे मिलने की उम्मीद मरने नहीं देती। कान्हा जी से आज मैं यही प्रार्थना करती हूं कि आप जहां भी रहे खुश रहें। बस एक बार कान्हा जी हमें मिला दें बस एक बार, उसके बाद परेशान नहीं करूंगी।
अनुपमा आगे कहती है की मैं बहुत दिनों तक रोई कपाड़िया जी फिर आंसू बह गए और दर्द रह गया। में अपने दर्द को छुपा के रखती हूं हंसी के परदे के पीछे किसी को अपना दर्द देखने नहीं देती। ताकि कम से कम इसे किसी की नजर न लग जाए, बस एक बार, एक बार में आपको देख लूं। आगे सीरियल में हमें एक और खुलासा देखने को मिलता है। हमें पता चलता है कि अनुपमा का एक पैर अब काम नहीं कर रहा है और उसे बैशाखी लेकर चलना पड़ता है। आगे अनुपमा सुबह सुबह आशा भवन में पूजा पाठ करती है उसके बाद भगवान से कहती है कि इस आशा भवन के सभी लोगों पर अपनी कृपा बनाए रखिएगा आप तो जानते हैं की जब पैसे कम होते हैं तो हिम्मत ज्यादा चाहिए होती है तो बहुत सारी हिम्मत दीजिएगा और मेरे परिवार मेरा अनुज और मेरी छोटी का ध्यान रखिएगा और हमेशा खुश, समृद्ध और सुखी रखिएगा। आगे अनुज और अनुपमा को फिर से पुराने फ्लैशबैक में दिखाया जाता है। जहां दोनों का एक्सीडेंट हुआ था वह दोनों अपना फोन पकड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन नाकाम हो जाते हैं।
प्रीकैप: अनुज दिल ही दिल में कहता हैं कि मुझे तुमसे बहुत कुछ कहना था, अनुपमा भी कहती है की उसे भी अनुज से बहुत कुछ कहना था।
यह भी पढ़े: Anupama 14th July 2024 Episode Written Update