Anupama 23rd June 2024 New Episode Promo: देखिए अनुपमा में कल क्या होगा खास
byAnonymous•
0
Anupama 23rd June 2024 New Episode Promo: देखिए अनुपमा में कल क्या होगा खास
Anupama 23rd June 2024 New Episode Promo: अनुपमा के आने वाले प्रोमो में दिखाया गया है कि, फूड क्रिटिक महिला श्रुति को बताती है की मैं सिर्फ स्पाइस और चटनी के मैनेजमेंट को चेतावनी देना चाहती थी लेकिन आपके आग्रह पर मैने उस घटना की सूचना स्वास्थ्य और स्वच्छता विभाग को दी और सभी मीडिया हाउस को खबर फैला दी। श्रुति कहती है मेरे होने वाले पति को इस स्पाइस और चटनी वाले मामले के बारे में कुछ भी पता नहीं चलना चाहिए मैं ऐसा नहीं चाहती कुछ हो। फूड क्रिटिक महिला कहती है चिंता मत करो अब यह हमारा सिक्रेट रहेगा। अनुपमा भी उसी होटल में होती है और कहती है इसका मतलब श्रुति जी के कहने पर इस क्रिटिक ने मीडिया में न्यूज फैलाई। आगे घर में Truth और Dare वाला गेम चल रहा है जिसमें अनुपमा कहती है की श्रुति जी चाहे Truth या फिर Dare सवाल तो इनसे मैं ही पूछूंगी। अनुपमा श्रुति से पूछती है Truth या Dare, श्रुति truth को सेलेक्ट करती है आगे की कहानी जानने के लिए आपको hotstar पर विजिट करना होगा या फिर टीवी चैनल स्टार प्लस पर प्रसारण का इंतजार करना होगा।