Sneha Paul Webseries List With Photo | Sneha Paul Webseries List | Sneha Paul Webseries
byAnonymous•
0
Sneha Paul Webseries | Sneha Paul Webseries List | Sneha Paul Webseries List With Photo
स्नेहा पॉल(Sneha Paul) एक प्रसिद्ध भारतीय वेब सीरीज अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया प्रभावकार हैं। जिनका जन्म कोलकाता में 27 नवंबर 1994 को हुआ था। वर्तमान आयु लगभग 29 वर्ष (2023 में) की है। वह फिलहाल मुंबई में रह रही हैं। वह एक हिंदू मध्यवर्गीय परिवार से है। स्नेह अपनी प्रसिद्ध वेब सीरीज 'Charmsukh Chawl House' के लिए जानी जाती है। जिसमें उन्होंने 'रेणु भाभी' का रोल प्ले किया था। आज हम Sneha Paul Webseries या Sneha Paul Webseries List या Sneha Paul Webseries List With Photo पर चर्चा करेंगें।
Sneha Paul Biography In Hindi
स्नेहा पॉल ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। जिसके बाद उन्होंने लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म 'उल्लू' पर काम किया। स्नेहा पॉल ने 'उल्लू' पर 'लाल लिहाफ' वेब सीरीज से शुरूआत की थी। जिसके बाद वह 'Charmsukh Chawl House' में नजर आई थीं। उन्होंने म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया है। स्नेहा ने कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है उन्होंने 'द सिटी एंड ए गर्ल (2021)' और 'लग गए (2021)' में काम किया है।
स्नेहा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले थिएटर शोज में भी काम किया है। उन्होंने कई मराठी थिएटर शो में काम किया है। साल 2017 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में एक आइटम सॉन्ग पर भी काम किया था। हाल ही में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू पर 'Charmsukh Chawl House 3' में काम किया था। आइए स्नेहा पॉल की पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं।
स्नेहा पॉल की हाईट '5 फीट 5 इंच' है और उनका वजन लगभग '55 किलो' है। उनके फिगर की नाप '36-28-36 इंच' है। उनका अभी तक विवाह नहीं हुआ है और वह अभी तक अविवाहित हैं। स्नेहा पॉल का कोई बॉयफ्रेंड भी नहीं है और स्नेहा की राशि 'धनु' है। स्नेहा ने अपनी स्कूली शिक्षा 'डब्ल्यूबी' से पूरी की है। उसके बाद, उन्होंने 'कोलकाता विश्वविद्यालय' से स्नातक पूरा किया था। ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद उन्होंने साल 2016 में मॉडलिंग शुरू की।
Real Name
Sneha Paul
Nick Name
Sneha
D.O.B
27 November 1994
Birth Place
Kolkata
Current Place
Mumbai
Age
29 Years(as in 2023)
Profession
Modelling and Acting
Height
5 Fit 5 Inch
weight
55 Kg
Figure
36-28-36
Qualification
Graduate
Zodiac sign
Sagittarius
College
Kolkata University
Hair Color
Dark brown
Eye color
Brown
Skin Color
Fair
Nationality
Indian
Marital Status
Unmarried
Marriage Day
-
Boyfriend
-
Sneha Paul Webseries List
स्नेहा पॉल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं उन्होंने लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म 'उल्लू' पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज दी हैं। उनकी सबसे प्रचलित वेब सीरीज की बात करें तो 'चरमसुख चावला हाउस' उनकी अब तक की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज रही है। इस वेब सीरीज के अब तक तीन भाग रिलीज हो चुके हैं जो काफी लोकप्रिय रहे। आज हम Sneha Paul Webseries List के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
Charmsukh Chawl House 3
Ullu
Charmsukh Chawl House 2
Ullu
Charmsukh Chawl House
Ullu
Laal Lihaaf 2
Ullu
Laal Lihaaf
Ullu
Sneha Paul Webseries List With Photo
स्नेहा पॉल अब तक आधे दर्जन वेब सीरीजों में काम कर चुकीं हैं। उन्होंने सिर्फ एक ही लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म 'उल्लू' के साथ काम किया है। जैसा कि हम आपको उनकी वेब सीरीजों की लिस्ट बता चुके हैं। पर अब हम उनकी वेब सीरीजों के बारे में विस्तार से फोटो के साथ (Sneha Paul Webseries List With Photo) बताने जा रहे हैं। यदि आप भी उनके फैन हैं और उनकी वेब सीरीजों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लिस्ट को एक बार जरूर देखें।
1. Charmsukh Chawl House 3
Charmsukh Chawl House 3, ओटीटी प्लेटफॉर्म 'Ullu' की एक वेब सीरीज है जो 12 August 2022 को रिलीज हुई थी। जिसमें स्नेहा पॉल के साथ 'अंकित दावे', 'सुहाना खान', 'मीनू शर्मा', 'निखिल परमार' मुख्य भूमिका में हैं। इस वेब सीरीज की कहानी दो बहनों की कहानी है। जिनका नाम 'टीना' और 'मीना' है जिनकी आपस में नहीं बनती है। मीना जो एक टैलेंटेड लड़की है। वो घर और ऑफिस दोनों का काम अच्छे ढंग से कर लेती है। वहीं दूसरी और टीना है जो बहुत ही अलसी है और घर के काम छोड़ अपनी दूसरी ही दुनिया में रहती है। एक बार उनके चॉल में 'राहुल' नाम का एक नौजवान लड़का रहने आता है। मीना जिसे सिर्फ अपने काम से मतलब रहता है उसे किसी से मतलब नही होता लेकिन टीना राहुल से मिलती है और दोनों में खूब जम जाती है।
उधर मीना के ऑफिस में 'पीयूष' नाम का एक लड़का काम करता है। और वह मीना को परेशान करने लगता है। मीना जिसे सिर्फ अपने काम से मतलब है। वह पीयूष की और ध्यान नहीं देती है। लेकिन पीयूष उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है। पर मीना उसके इरादे अच्छी तरह समझ जाती है और उस से दूरी बनाए रखती है। इस तरह मीना पीयूष से बच जाती है। टीना और राहुल उधर एक दूसरे को डेट करने लगते हैं। राहुल का टीना और मीना के घर पर आना जाना कुछ ज्यादा ही होने लगता है।
राहुल किसी भी बात पर मीना का ही पक्ष लेता। और मीना को भी राहुल पसंद आने लगता है। उधर टीना उनकी बढ़ती नजदीकियों से जलने लगती है। वहीं मीना और राहुल एक दूसरे को डेट करने का प्लान बनाने लगते हैं। क्या वह एक दूसरे को डेट कर पाएंगे। या फिर टीना उनके प्लान पर पानी फेर देगी?
Charmsukh Chawl House 3, Ullu
2. Charmsukh Chawl House 2
ओटीटी प्लेटफॉर्म 'उल्लू' पर 25 February 2022 को 'Charmsukh Chawl House 2' नाम की वेब सीरीज रिलीज हुई थी जिसमें 'स्नेहा पॉल', 'दक्षिथ कुमार', 'ईशान तिवारी', 'मीना शर्मा' और 'ज्योत्सना त्रिवेदी' मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इस वेब सीरीज की कहानी 'रोहित' और 'रेणु' की है। जैसा की हमने भाग वन में देखा था की रोहित और रेणु कैसे नज़दीक आए थे वह उन्हीं पलों को याद करता रहता है और रेणु का इंतजार कर रहा है। की कब वह अपने गांव के घर आयेगी और उसे उसके साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
एक दिन अचानक रोहित की इच्छा पूरी हो जाती है और रेणु अपने गांव के घर में लोट कर आ जाती है। आपको बता दें कि रेणु एक शादी शुदा औरत है जिसका रोहित के साथ चक्कर होता है। अब क्या उन्हें फिर से समय बिताने का मौका मिलेगा या इन दोनों के बीच में रेणु का पति आ जायेगा।
Charmsukh Chawl House 2, Ullu
3. Charmsukh Chawl House
12 March 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म 'उल्लू' पर स्नेहा पॉल की वेब सीरीज 'Charmsukh Chawl House' रिलीज हुई थी। जिसमें स्नेह पॉल के साथ 'ईशा तिवारी', 'दक्षिथ कुमार', 'मीना शर्मा' और 'ज्योत्सना त्रिवेदी' मुख्य भूमिका में नजर आए थे। जिसे 'जसबीर बिजेंद्र भाटी' ने डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज की कहानी मुंबई की एक साधारण चॉल में रह रहे परिवार की है। जहां एक युवक जिसका नाम 'रॉनित' है जो उनके दूर का रिश्तेदार है वहां आता है।
घर पर आने के बाद रॉनित परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात करता है। वहीं उसकी मुलाकात 'रेणु' से होती है जो उसके मुंहबोले भैया की पत्नि है। रेणु उसे चाय देती है फिर रॉनित फ्रेस होने बाथरूम में जाता है वह बाथरूम से बहुत देर तक बाहर नहीं निकलता। उधर रेणु किचन में खाना बनाती रहती है तभी वहां 'भानु' आती है और भाभी रेणु से पूछने लगती है की रॉनित बाथरूम में इतनी देर से क्या कर रहा है। भाभी मजाक करते हुए कहती है कि वह बाथरूम में उनके ब्रा का साइज नाप रहा है।
रात को जब सब सो रहे होते हैं तो रेणु का पति रेणु के लिए एक शॉर्ट ड्रेस गिफ्ट लाता है और उसे पहनने को कहता है रेणु उसे पहनती है फिर दोनों शारिरिक संबंध बनाने लगते हैं। घर वाले और रॉनित उनकी खटपट सुनते रहते हैं। बाकी घरवाले उन्हें इग्नोर कर देते हैं पर रॉनित सुनता रहता है।
अगले दिन रॉनित इंटरव्यू के लिए ऑफिस जाता है जहां उसे रेणु का चेहरा बार बार याद आता रहता है। और उसका इंटरव्यू भी खराब जाता है। क्या वह रेणु के साथ शारिरिक संबंध स्थापित कर पता है।
Charmsukh Chawl House, Ullu
4. Laal Lihaaf 2
Laal Lihaaf 2, ओटीटी प्लेटफॉर्म 'उल्लू' की एक वेब सीरीज है जो 30 April 2021 को रिलीज हुई थी जिसमें स्नेहा पॉल के साथ 'अलिशा शर्मा', 'शालिनी सहाय', 'मनीष मिश्रा' और 'सूरज सोनी' मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज को 'जसबीर बिजेंद्र भाटी' ने डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज की कहानी 'कुसुम' की है जो अपनी इच्छा और लालसा को पुरा करने के लिए अपनी नौकरानी से संबंध बनाना चाहती है लेकिन उसके चचेरे भाई को उसकी नौकरानी से प्यार है और वह उसके साथ संबंध बनाना चाहता है।
कुसुम इन दोनों के संबंध को खत्म कर देना चाहिए है और इसके लिए वह अलग अलग चालें चलती है। वह घर पर आत्मा के होने का नाटक करती है। और खुद पर भूत का साया होने का नाटक करती है। क्या कुसुम अपने प्लान में कामयाब हो पाएगी।
Laal Lihaaf 2, Ullu
5. Laal Lihaaf
Laal Lihaaf, ओटीटी प्लेटफॉर्म 'उल्लू' की एक वेब सीरीज है जो 23 April 2021 को रिलीज हुई थी जिसमें स्नेहा पॉल के साथ 'मनीष मिश्रा', 'शालिनी सहाय', 'अलिशा शर्मा' और 'अकमर सैफी' मुख्य भूमिका में हैं। इस वेब सीरीज को 'जसबीर बिजेंद्र भाटी' ने डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज की कहानी एक शादी शुदा जोड़े की है जिसमें पति को पत्नि में दिलचस्पी नहीं होने के कारण जोड़ा शारीरिक संबंध बनाने में सक्षम नहीं है।
'कुसुम' कई सालों से अपनी इच्छा और लालसा को दबाए हुए है। वह प्यार की तलाश में है। बाद में उसे अपनी चचेरी बहन और अपनी नौकरानी के साथ ही संबंध बनाने पड़ते हैं। लेकिन नौकरानी को कुसुम का चचेरा भाई पसंद करता है जो कुसुम को पसन्द नहीं है। और वह इन दोनों के संबंध को खत्म कर देना चाहती है।
Laal Lihaaf, Ullu
Sneha Paul Physical Measurements
स्नेहा एक खूबसूरत लड़की है। उसके पास एक प्यारा और सुंदर चेहरा है स्नेहा की हाइट 5' 5' हैं। उनका वजन 55 किलोग्राम है। उनकी आंखों का रंग भूरा है और बालों का रंग गहरा भूरा है। स्नेहा पॉल की त्वचा का रंग गोरा है।
Height
in centimeters: 165cm
in meters: 1.65 m
in feet & inches: 5' 5"
Weight
In Kilogram: 55 kg
In Pounds: 121 lbs
Eye color
Brown
Hair Color
Dark brown
Skin Color
Fair
Waist size
28 Inches
burst size
36 Inches
Butt size
36 Inches
Figure
36-28-36 inches
Sneha Paul Family, Boyfriend
स्नेहा पॉल एक उच्च-मध्यम वर्ग परिवार से ताल्लुक रखती हैं। स्नेहा के पिता का नाम 'शंकर पॉल' है वह व्यापारी है। उनकी मां का नाम 'तापती पॉल' है वो एक गृहिणी है। स्नेहा के छोटे भाई का नाम 'सुदीप्तो पॉल' है।
Father's Name
Sankar Paul
Mother's Name
Tapati Paul
Sister's Name
update soon
Brother's Name
Sudipto Paul
Best Friends
update soon
Boyfriend
update soon
Sneha Paul Personal life
स्नेहा की शादी नहीं हुई है। उसने अभी तक अपने प्रेमी के नाम और उसके रिश्ते के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। वह अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से दूर रखना चाहती हैं। जैसे ही हमें कोई जानकारी मिलेगी हम इस पोस्ट को अपडेट कर देंगे।
Sneha Paul Net Worth
2023 स्नेहा पॉल की आय का मुख्य स्रोत अभिनय है। वह कई ओटी प्लेटफॉर्म के साथ काम कर चुकी हैं। अभिनय के अलावा, वह सोशल मीडिया पर ब्रांडों का प्रचार करती हैं। स्नेहा पॉल की कुल संपत्ति 2023 में $1m होगी।
Sneha Paul Affairs Lovers and merital status
स्नेहा का स्टेटस और रिश्ता के बारे में हर कोई जानना चाहता है लेकिन स्नेहा ने अभी तक अपने रिश्ते के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ नहीं बोला है। वह अपने रिलेशनशिप स्टेटस को सीक्रेट रखना चाहती हैं।