ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बच्चे होने की अनॉउस की है जिसके बाद परिवारवालों, रिश्तेदारों और फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है।
![]() |
Richa Chadha & Ali Faisal Announce Pregnancy: ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द बनेंगे माता-पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी |
Richa Chadha & Ali Faisal Announce Pregnancy: ऋचा चड्ढा और अली फजल ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ही कलाकारों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस को यह जानकारी दी है। उन्होंने एक संयुक्त पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक छोटी सी धड़कन हमारी दुनिया में सबसे ज़ोरदार ध्वनि होती है।" साथ में उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की जिसमें से एक तस्वीर में उन्होंने '1+1=3' लिखा है जबकि दुसरी में उन्होंने दोनों की साथ में एक तस्वीर को शेयर किया है। उनके इस पोस्ट को देखने के बाद सभी परिवारवालों, रिश्तेदारों और फैंस ने उन्हें बधाई दी है।
Richa Chadha And Ali Faisal Love Story
ऋचा चड्ढा और अली फजल की प्रेम कहानी उनकी फिल्म 'फुकरे' के सेट पर शुरु हो गई थी। यह फिल्म साल 2012 में आई थी जिसमें दोनों कलाकर पहली बार एक साथ नजर आए थे। वहीं से दोनों कलाकारों के दोस्ती हुई और यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। दोनों ने लगभग दस साल तक एक दूसरे के साथ वक्त बिताया और साल 2022 में दोनों ने अपने रिश्ते को शादी के अटूट बंधन में बांध दिया। अब दोनों कलाकारों ने अपने पहले बच्चे को जन्म देने की खुशखबरी सांझा की है।
यह भी पढ़ें:
Richa Chadha And Ali Faisal Career
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 'फुकरे' और 'फुकरे रिटर्न' में एक साथ काम किया है। ऋचा चड्ढा ने जहां 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मैं और चार्ली', 'पंगा', 'रामलीला', 'मसान' और 'फुकरे' जैसी फिल्मों में काम किया है तो वहीं अली फजल ने '3 इडियट्स', 'हैप्पी भाग जायेगी', 'सोनाली केबल', 'बॉबी जासूस', 'खामोशियां' और 'फुकरे' जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों की मुलाकात 'फुकरे' फिल्म के सेट पर हुई थी जिसके बाद उन्होंने साल 2022 में शादी करने का फैसला किया था।