Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu - इन मुस्लिम अभिनेत्रीयों ने रचाई हिंदू लड़को से शादी

Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu
Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu - इन मुस्लिम अभिनेत्रीयों ने रचाई हिंदू लड़को से शादी

बॉलीवुड फिल्मों में आपने ऐसे कई बार देखा होगा जिसमें एक मुस्लिम लड़की को एक हिंदू लड़के से प्यार हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, बॉलीवुड की कई मुस्लिम अभिनेत्रीयों ने असल जिंदगी में भी एक हिंदू लड़के से प्यार और उनसे शादी भी की है। बॉलीवुड की इन मुस्लिम अभिनेत्रीयों ने धर्म से हटकर ऐसे जीवनसाथी को चुना है जो हिंदू धर्म से आते हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu की लिस्ट लाए हैं।


Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने विपरित धर्मों में शादी की है। आज हम आपको ऐसी कुछ मुस्लिम अभिनेत्रीयों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने हिंदू लड़को से शादी की है। तो चलिए इन मुस्लिम अभिनेत्रीयों के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।


राज बब्बर और नादिरा जहीर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री रही नादिरा जहीर को अभिनेता राज बब्बर से प्यार हो गया था। दोनो की मुलाकात साल 1975 में, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हुई थी। नादिरा उस समय राज बब्बर से 4 साल सीनियर थीं और वह बॉलीवुड में अपना नाम भी बना चुकीं थीं। जबकि राज बब्बर उस समय NSD (National School of Drama) में एक छात्र के तौर पर दाखिल हुए थे। जिसके बाद राज और नादिरा ने शादी का फैसला किया। लेकिन शादी के कुछ समय बाद राज बब्बर का नाम स्मिता पाटिल के साथ जुड़ा। जिससे राज और नादिरा का रिश्ता प्रभावित हो गया और इस जोड़े ने साल 1983 में तलाक ले लिया।

Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu
राज बब्बर और नादिरा जहीर



सुनील दत्त और फातिमा राशिद(नरगिस)

अभिनेत्री नरगिस का असली नाम फातिमा राशिद था उन्होंने अभिनेता सुनील दत्त से सादी की थी। नरगिस और सुनील की पहली मुलाकात 'मदर इंडिया' के सेट पर हुई थी। सुनील दत्त इस फिल्म में नरगिस के बेटे की भूमिका निभा रहे थे। अपने से बड़ी अभिनेत्री के साथ वह अभिनय करने में हिचकिचा रहे थे परंतु बाद में नरगिस ने उन्हें कॉन्फिडेंस दिया और वह इस रोल को करने में कामयाब हो गए। इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गई और दोनो को प्यार हो गया। नरगिस और सुनील ने साल 1958 में शादी की थी जिसके बाद पेट के कैंसर की वजह से अभिनेत्री नरगिस का साल 1981 में निधन हो गया।

Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu
सुनील दत्त और फातिमा राशिद(नरगिस)



मुमताज और मयूर माधवानी

मुमताज, 60-70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थी उन्होंने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की थी। दोनों के अफेयर्स की खबरें बहुत दिनों से मीडिया और अखबारों में चल रही थी जिसके बाद उनके अचानक किए गए शादी के फैसले ने सबको चौंका दिया था। मयूर माधवानी, मुमताज से चार साल बड़े थे।

Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu
मुमताज और मयूर माधवानी



जरीना वहाब और आदित्य पंचोली

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीना वहाब ने अभिनेता आदित्य पंचोली से साल 1986 में शादी की थी। जरीन और आदित्य की मुलाकात बॉलीवुड फिल्म कलंक का टिका के सेट पर हुई थी। वहीं से दोनों कलाकारों के बीच एक प्यार का रिश्ता बना और दोनों ने शादी का फैसला किया। हालांकि आदित्य पंचोली का नाम शादी के बाद भी कई अभिनेत्रियों का जुड़ा था। आदित्य पंचोली की फिल्मों से ज्यादा उनके किए गए कारनामे मीडिया में छाए रहते हैं।

Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu
जरीना वहाब और आदित्य पंचोली



किशोर कुमार और मुमताज जहां बेगम दहलवी(मधुबाला)

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेगम दहलवी है। अभिनेत्री मधुबाला को पहले अभिनेता दिलीप कुमार से प्यार हुआ था परन्तु परिवार की सहमति न होने की वजह से उन्हें इस रिश्ते को खत्म करना पड़ा। बाद में उन्होंने किशोर कुमार से शादी का फैसला किया बता दें कि, किशोर कुमार की मधुबाला के साथ यह दूसरी शादी थी। मधुबाला की मौत के बाद भी किशोर कुमार ने अन्य दो शादियां की थी।

Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu
किशोर कुमार और मुमताज जहां बेगम दहलवी(मधुबाला)



सुनील शेट्टी और माना कादरी

माना कादरी एक बिजनेसमैन थीं जिन्होंने अभिनेता सुनील शेट्टी से शादी की थी। माना और सुनील शेट्टी की मुलाकात एक कॉफी शॉप पर हुई थी। सुनील शेट्टी ने माना से दोस्ती करने के लिए खूब पापड़ बेले थे। सुनील ने माना से दोस्ती करने के लिए पहले उनकी बहन से दोस्ती की। जिसके बाद उन्होंने माना को अपने दिल का हाल बताया। माना और सुनील की शादी साल 1991 में हुई थी। सुनील और माना को दो बच्चे हैं जिनका नाम अहान और आथिया शेट्टी है।

Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu
सुनील शेट्टी और माना कादरी



फराह खान और शिरीष कुंदर

बॉलीवुड की सबसे कामयाब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फराह खान ने शिरीष कुंदर से शादी रचाई थी। फराह खान और शिरीष कुंदर की मुलाकात पहली बार बॉलीवुड फिल्म 'मैं हूं ना' के दौरान हुई थी। इस बीच दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। बता दें कि, फराह खान शिरीष से लगभग 8 साल बड़ी हैं।

Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu
फराह खान और शिरीष कुंदर



संजय दत्त और दिलनवाज शेख(मान्यता दत्त)

मान्यता दत्त एक कामयाब बिजनेसमैन हैं जिनका असली नाम दिलनवाज शेख है। मान्यता ने साल 2008 में अभिनेता संजय दत्त के साथ शादी रचाई थी। बता दें कि, संजय दत्त की यह तीसरी शादी थी इससे पहले वह रिचा शर्मा और रिया पिल्लई से शादी कर चूके हैं। हालांकि उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से मौत हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने रिया पिल्लई से शादी की जो महज सात साल तक चली। इसके बाद 50 साल की उम्र में संजय ने मान्यता से शादी की थी।

Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu
संजय दत्त और दिलनवाज शेख(मान्यता दत्त)



ऋतिक रोशन और सुजैन खान

अभिनेता संजय खान की बेटी सुजैन खान ने एक्टर ऋतिक रोशन से साल 2000 में शादी की थी। ऋतिक रोशन और सुजैन खान की मुलाकात 'कहो ना प्यार है' के शूटिंग के दौरान हुई थी जब सुजैन उनकी शूटिंग को देखने के लिए वहां आई थी। ऋतिक को सुजैन से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। वह अपनी नजर सुजैन के खूबसूरत चेहरे से हटा ही नहीं पा रहे थे। शादी के 14 साल बाद दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया था। जिसके लिए ऋतिक को भारी कीमत भी चुकानी पड़ी।

Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu



सोहा अली खान और कुणाल खेमू

सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने हैंडसम अभिनेता कुणाल खेमू से साल 2015 में शादी की थी। बता दें कि, कुणाल खेमू एक कश्मीरी पंडित के परिवार से हैं। जबकि सोहा अली खान पटौदी परिवार की बेटी हैं। बॉलीवुड में असफल रहने के बाद कुणाल को सोहा अली खान ने सहारा दिया था। इसी बीच दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। हालांकि सोहा अली खान भी बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थी।

Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu
सोहा अली खान और कुणाल खेमू



अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री

सलमान खान, अरबाज खान और सोहैल खान की बहन अलवीरा खान ने साल 1996 में अतुल अग्निहोत्री से शादी करने का फैसला किया था। अतुल अग्निहोत्री एक अभिनेता, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है जबकि अलवीरा एक फैशन डिजाइनर और प्रोड्यूसर हैं।

Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu
अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री



मनोज और शबाना रजा(नेहा)

नेहा एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिनका असली नाम शबाना रजा है। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई के साथ साल 2006 में शादी की थी। नेहा और मनोज पहली बार विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म करीब के सेट पर मिले थे। मनोज बाजपेई और शबाना रजा(नेहा) को एक बेटी भी हुई है जिसका नाम अवा नायला बाजपाई है। हालांकि नेहा ने कई लोकप्रिय अभिनेताओं को डेट किया था। खबरों की माने तो एक समय उनका अफेयर बॉबी देओल के साथ भी रहा है जबकि ऋतिक रोशन के साथ भी उन्हें कई बार स्पॉट किया गया था।

Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu
मनोज और शबाना रजा(नेहा)



हिना खान और रॉकी जायसवाल

अंत में इस लिस्ट में जिस अभिनेत्री का नाम आता है उनसे आप सभी भली भांति परिचित हैं। हिना खान ने 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी धारावाहिक से सभी दर्शकों के दिल में जगह बनाई थी। इसी धारावाहिक में काम करते हुए उनकी मुलाकात रॉकी जायसवाल से हुई। आज दोनों एक दूसरे के बहुत करीब हैं हिना अक्सर अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं।

Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu
हिना खान और रॉकी जायसवाल



Muslim Actress In Bollywood Married To Hindu Video



यह भी पढ़ें:

Post a Comment

Previous Post Next Post