![]() |
Javed Akhtar And Sandeep Reddy Vanga Controversy |
Animal Director Sandeep Reddy Vanga on Mirzapur pic.twitter.com/CmAHRZplW0
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) February 6, 2024
What Was The Statement Of Javed Akhtar's On Sandeep Reddy Vanga's Film Animal
एनिमल फिल्म के डायलॉग्स को लेकर कई लोगों ने आवाज उठाई थी। हालांकि लोगों द्वारा फिल्म को खूब पसंद किया गया था। कुछ लोग इस फिल्म की आलोचना भी कर रहे थे जिनमें बॉलीवुड के पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, "जावेद कहते हैं कि एक ऐसी फिल्म जिसमें एक आदमी, औरत को कहता है की 'तू मेरे जूते चाट' और कहता है 'इस औरत को थप्पड़ मार देने में क्या खराब है?' ऐसी फिल्म सुपरहिट हो जाती है। यह हमारे समाज के लिए बहुत खतरनाक है"। उनके द्वारा दिए गए इस स्टेटमेंट के बाद अब संदीप रेड्डी वांगा ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई है।
What Was The Statement Made By Sandeep Reddy Vanga About Javed Akhtar
जावेद अख्तर के इस बयान पर संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि जावेद अख्तर ने मेरी फिल्म एनिमल की तकनीकी पहलुओं की निंदा नहीं की, बल्कि उन्होंने फिल्म की सामग्री की आलोचना की थी। आगे उन्होंने कहा की जावेद अख्तर ने अपने बेटे फरहान अख्तर को 'मिर्ज़ापुर' के निर्माण के वक्त यह क्यों नहीं समझाया। उस एक वेब शो में दुनियाभर की गलियां हैं। आगे उन्होंने कहा कि अगर आप तेलुगू में उस शो को देखेंगे, तो आपको उल्टी आ जायेगी।
What Was The Reaction Of Javed Akhtar's Fans To Sandeep Reddy Vanga's Statement
संदीप रेड्डी वंगा के इस बयान पर जावेद अख्तर के फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया है। उन्होंने वांगा के बयान की आलोचना करते हुए उनके काम से संबंधित कुछ पुराने क्लिप्स शेयर हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस के बीच अब विवाद बढ़ता जा रहा है।