69th National Film Awards Winners List With Photo | 69th National Film Awards

69th National Film Awards Winners List With Photo | 69th National Film Awards


69th National Film Awards Winners List With Photo:
राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में कलाकारों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला एक पुरस्कार है जिसका गठन 10 अक्टूबर, 1954 को हुआ था। जिसका लक्ष्य भारतीय फिल्म उद्योग के भीतर विभिन्न शैलियों और भाषाओं में सिनेमाई प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है। यह पुरस्कार आमतौर पर नई दिल्ली में फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा आयोजित किया जाता है जिसे भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाते हैं। हाल ही में 24 अगस्त, 2023 को 69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए विजेताओं की घोषणा की गई। जिसका आयोजन नई दिल्ली में किया गया था जिसे भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किए गए।

Award Winner Name Film/Song
Best Actor Allu Arjun Pushpa: The Rise - Part 1
Best Actress Alia Bhatt & Kriti Sanon Gangubai Kathiawadi & Mimi
Best Feature Film R. Madhavan Rocketry: The Nambi Effect
Best Best Feature Film in Kannada Rakshit Shetty & G. S. Guptha 777 Charlie
Dadasaheb Phalke Award Waheeda Rehman -
Best Supporting Actor Pankaj Tripathi Mimi
Best Supporting Actress Pallavi Joshi The Kashmir Files
Best Male Playback Singer Kaala Bhairava RRR
Best Female Playback Singer Shreya Ghoshal Mayava Chayava(Telugu)
Special Jury (Feature Film) Karan Johar & Vishnuvardhan Shershaah


69th National Film Award For Best Actor

69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए 'बेस्ट एक्टर' का पुरस्कार 'पुष्पा: द राइस पार्ट 1' फिल्म के लिए 'अल्लू अर्जुन' को दिया गया है। पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा राज' की मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं। यह तेलुगु की एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसने 350 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। उन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है।

69th National Film Award For Best Actor: Allu Arjun

69th National Film Award For Best Actor: Allu Arjun

69th National Film Award For Best Actor: Allu Arjun



69th National Film Award For Best Actress

69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए 'बेस्ट एक्ट्रेस' का पुरस्कार 'गंगुबाई काठियावाड़ी' फिल्म के लिए 'आलिया भट्ट' को और 'मिमी' फिल्म के लिए 'कृति सेनन' को दिया गया है। गंगुबाई काठियावाड़ी फिल्म में आलिया ने 'गंगुबाई' की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके साथ विजय राज ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्हें अपने दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया है।

69th National Film Award For Best Actress: Alia Bhatt

69th National Film Award For Best Actress: Alia Bhatt

69th National Film Award For Best Actress: Alia Bhatt



69th National Film Awards For Best Actress

69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार 'मिमी' फिल्म के लिए 'कृति सेनन' को और 'गंगुबाई काठियावाड़ी' फिल्म के लिए 'आलिया भट्ट' को दिया गया है। मिमी फिल्म में कृति सेनन ने 'मिमी राठौर' की मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी(भानू प्रताप) मुख्य भूमिका में नजर आए थे। उन्हें अपने दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया है।

69th National Film Award For Best Actress: Kriti Sanon

69th National Film Award For Best Actress: Kriti Sanon

69th National Film Award For Best Actress: Kriti Sanon



69th National Film Award For Best Feature Film

69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए 'बेस्ट फीचर फिल्म' का पुरस्कार 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' फिल्म के लिए 'आर. माधवन' को दिया गया है। आर. माधवन ने रॉकेट्री फिल्म में एयरोस्पेस इंजीनियर 'नंबी नारायण' की मुख्य भूमिका निभाई थी और उन्होंने यह फिल्म डायरेक्ट भी की है। रॉकेट्री फिल्म एयरोस्पेस इंजीनियर 'नंबी नारायण' के जीवनी पर आधारित थी। यह फिल्म इसरो में काम करते हुए नंबी नारायण के संघर्षों को दिखाती है। जिसके लिए आर. माधवन को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया है।

69th National Film Award For Best Feature Film: R. Madhavan

69th National Film Award For Best Feature Film: R. Madhavan

69th National Film Award For Best Feature Film: R. Madhavan



69th National Film Award For Best Feature Film in Kannada

69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए 'बेस्ट फीचर फिल्म इन कन्नड़' का पुरस्कार '777 चार्ली' फिल्म के लिए 'रक्षित शेट्टी' और 'जी. एस. गुप्ता' को दिया गया है। इस फिल्म में रक्षित शेट्टी ने 'धर्मा' की भूमिका निभाई थी। यह एक कन्नड़ फिल्म है। जिसका प्रोडक्शन रक्षित शेट्टी और जी. एस. गुप्ता ने किया है। जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीचर फिल्म इन कन्नड़ का पुरस्कार दिया गया है।

69th National Film Award For Best Feature Film in Kannada: Rakshit Shetty And G. S. Guptha



69th National Film Award For Dadasaheb Phalke Award

69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए 'दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' का पुरस्कार 'वहीदा रहमान' को दिया गया है। उन्हें भारतीय सिनेमा में अपनी प्रतिभा और अमूल्य योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

69th National Film Award For Dadasaheb Phalke Award: Waheeda Rehman

69th National Film Award For Dadasaheb Phalke Award: Waheeda Rehman

69th National Film Award For Dadasaheb Phalke Award: Waheeda Rehman

69th National Film Award For Dadasaheb Phalke Award: Waheeda Rehman

69th National Film Award For Dadasaheb Phalke Award: Waheeda Rehman

69th National Film Award For Dadasaheb Phalke Award: Waheeda Rehman



69th National Film Award For Best Supporting Actor

69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर' का पुरस्कार 'मिमी' फिल्म के लिए 'पंकज त्रिपाठी' को दिया गया है। मिमी फिल्म में उन्होंने 'भानू प्रताप' की अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन(मिमी राठौर) मुख्य भूमिका में नजर आए थे। अपनी अहम भूमिका के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार दिया गया है।

69th National Film Award For Best Supporting Actor: Pankaj Tripathi

69th National Film Award For Best Supporting Actor: Pankaj Tripathi

69th National Film Award For Best Supporting Actor: Pankaj Tripathi

69th National Film Award For Best Supporting Actor: Pankaj Tripathi



69th National Film Award For Best Supporting Actress

69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' का पुरस्कार 'द कश्मीर फाइल' फिल्म के लिए 'पल्लवी जोशी' को दिया गया है। द कश्मीर फाइल फिल्म में उन्होंने 'राधिका मेनन' की मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म कश्मीर में हुए हिंदू कश्मीरी पंडितो के जेनोसाइड पर आधारित फिल्म है। जिसे पल्लवी के पति विवेक रंजन अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में पल्लवी ने मुख्य भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया है।

69th National Film Award For Best Supporting Actress: Pallavi Joshi

69th National Film Award For Best Supporting Actress: Pallavi Joshi

69th National Film Award For Best Supporting Actress: Pallavi Joshi



69th National Film Award For Best Male Playback Singer

69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए 'बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर' का पुरस्कार 'आरआरआर' फिल्म के गाने 'नाटो नाटो' के लिए 'काल भैरव' को दिया गया है। आरआरआर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे 'एसएस राजामोली' ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में 'जूनियर एनटीआर' और 'रामचरण' मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म के गाने नाटो नाटो को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला है जिसे काल भैरव ने अपनी आवाज दी है। जिसके लिए उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार दिया गया है।

69th National Film Award For Best Male Playback Singer: Kaala Bhairava



69th National Film Award For Best Female Playback Singer

69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए 'बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर' का पुरस्कार 'इराविन निज़ल (तेलुगु)' फिल्म के गाने 'मायवा छायवा' के लिए 'श्रेया घोषाल' को दिया गया है। इस फिल्म में 'रेखा नायर' मुख्य भूमिका में नजर आई थी। इस फिल्म के गाने मायवा छायवा को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार दिया गया है।

69th National Film Award For Best Female Playback Singer: Shreya Ghoshal

69th National Film Award For Best Female Playback Singer: Shreya Ghoshal

69th National Film Award For Best Female Playback Singer: Shreya Ghoshal



69th National Film Award For Special Jury (Feature Film)

69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए 'स्पेशल ज्यूरी (फीचर फिल्म)' का पुरस्कार 'शेरशाह' फिल्म के लिए 'कारण जौहर' और 'विष्णुवर्धन' को दिया गया है। शेरशाह फिल्म में 'सिध्दार्थ मल्होत्रा' और 'कियारा आडवाणी' मुख्य भूमिका में हैं। जिसमें सिध्दार्थ ने 'विक्रम बत्रा' और कियारा ने 'डिंपल चीमा' की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को विष्णुवर्धन ने डायरेक्ट किया है। शेरशाह फिल्म का प्रोडक्शन कारण जौहर ने किया है जिसके लिए उन्हें स्पेशल ज्यूरी (फीचर फिल्म) का पुरस्कार दिया गया है।

69th National Film Award For Special Jury (Feature Film): Karan Johar And Vishnuvardhan

69th National Film Award For Special Jury (Feature Film): Karan Johar And Vishnuvardhan

69th National Film Award For Special Jury (Feature Film): Karan Johar


यह भी पढ़े :

Post a Comment

Previous Post Next Post