निर्देशक नितेश तिवारी ने सनी देओल को रामायण में हनुमान जी का रोल करने के लिए 45 करोड़ रुपये की फीस ऑफर
![]() |
Sunny Deol को मिला रामायण में हनुमान जी का रोल, 45 करोड़ रुपये की फीस का मिला ऑफर |
Sunny Deol Ramayan: सनी देओल को आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है उन्होंने 'गदर' फिल्म से सबके दिलों में जगह बनाई है। लेकिन पिछले कुछ समय से वह फिल्में ना मिलने से बहुत परेशान हो चुके थे। वह बॉलीवुड से भी तंग आ चुके थे क्योंकि बॉलीवुड पर किसी एक गैंग का कब्जा है जो उन्हें पसंद नहीं करते हैं। लेकिन हाल फिलहाल में आई उनकी फिल्म 'गदर 2' ने उनकी जिंदगी बदलने का काम किया है। सनी देओल की यह फिल्म उनके करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म बनी है। 'गदर 2' के बाद से ही उन्हें एक ऑप्शन के रुप में फिर से देखा जाने लगा है।
निर्देशक नितेश तिवारी ने सनी देओल दिया 45 करोड़ रुपये की फीस ऑफर
मीडिया में आई खबरों की माने तो 'रामायण' फिल्म के निर्देशक 'नितेश तिवारी' ने सनी देओल को रामायण में 'हनुमान जी' का रोल करने के लिए 45 करोड़ रुपये की फीस ऑफर की है। हालांकि टेलीविजन ड्रामा इसकी पुष्टि नहीं करता है। मगर एक मनोरंजन पोर्टल 'बॉलीवुड हंगामा' के हवाले से यह खबर सामने निकल कर आ रही है। बता दें की, रामायण फिल्म में 'लॉर्ड राम जी' का रोल 'रणवीर कपूर' कर रहे हैं। सनी देओल जिनको इस रोल के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी इसलिए उनकी मेहनत के लिए उन्हें 45 करोड़ रुपये की फीस का ऑफर मिला है।
इन सितारों को मिले हैं रामायण में बड़े रोल
इससे पहले खबरें आ रही थी कि, 'माता सीता' के रोल के लिए 'आलिया भट्ट' को ऑफर दिया गया है लेकिन किसी कारण के चलते फिलहाल वह यह रोल नहीं कर रही है। वहीं 'रावण' के रोल के लिए KGF स्टार 'यश' से भी बातचीत चल रही है। वहीं 'हनुमान जी' के रोल के लिए 'सनी देओल' से बातचीत चल रही है। देखना दिलचस्प होगा कि सनी देओल इस रोल को कैसे अदा करते हैं।
सनी देओल की हिट फिल्में
वैसे तो सनी देओल ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह हमेशा अपनी भरी-भरकम आवाज के दम पर गुंडों की बोलती बंद कर देते हैं। उनकी आवाज से ही गुंडों की पेंट गीली हो जाती है और उनके ढाई किलो के हाथ से तो पूरा थिएटर ही हिल जाता है। वैसे तो उन्होंने 60 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है पर बात करें उनकी हिट फिल्मों की, तो 'बॉर्डर' और 'गदर' फिल्म को कौन भूल सकता है। उन्होंने बॉर्डर, घायल, सालांखे, जीत, इंडियन, जिद्दी, अपने, मां तुझे सलाम, और प्यार हो गया, गदर, गदर 2, यमला पगला दीवाना, निगाहें और शंकरा जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह हमेशा देशभक्ति वाली फिल्में करना ज्यादा पसंद करते हैं।
उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर 524.75 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की है। इसी के साथ इस फिल्म ने भारत में हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 'शाहरुख खान' की फिल्म 'जवान' के नाम था। अब खबर आ रही है कि सनी देओल को 'रामायण' फिल्म में 'हनुमान जी' का रोल ऑफर किया गया है।