प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने अपनी गर्लफ्रेंड कोमल सकलानी से शादी कर ली है।
Hansraj Raghuwanshi Wedding: 'मेरा भोला है भंडारी' के प्रसिद्ध सिंगर 'हंसराज रघुवंशी' ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड 'कोमल सकलानी' से शादी कर ली है। हंसराज रघुवंशी ने कई सुपरहिट भक्ति सॉन्ग गाए हैं और वह अधिकतर भोले बाबा के गाने गाते हैं इसी वजह से उन्हें 'बाबा हंसराज' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 'मेरा भोला है भंडारी' जैसा सुपरहिट गाना भी गाया है जिसको गाने के बाद उन्हें रातों रात प्रसिद्धि मिली थी। उन्होंने 'सनी देओल' के निर्देशन में बनी फिल्म 'पल पल दिल के पास' के गाने 'आधा भी ज्यादा' को अपनी आवाज दी थी। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर तकरीबन 2.7 मिलियन की फैन फॉलोइंग है। हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी ने साथ में कई लोकप्रिय गानों में एक साथ काम किया है।
![]() |
हंसराज रघुवंशी ने रचाई कोमल सकलानी संघ शादी |
हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी ने हिमाचल प्रदेश की वादियों में लिए साथ फेरे
हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी ने इसी साल 25 मार्च 2023 को सगाई की थी और अब दोनों ने हिमाचल के 'सरकाघाट' में खूबसूरत पहाड़ियों के बीच अपने परिवार और दोस्तों के संग शादी रचाई है। अपनी शादी के दौरान हंसराज ने शेरवानी (गोल्डन कलर का) और कोमल ने हेवी लहंगा (रेड कलर की) पहना था। इन कपड़ों में दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी। कोमल ने गोल्डन ज्वेलरी पहनी हुई थी और सिर पर कलीरे व कस्टमाइज दुपट्टे के साथ वह एक परफेक्ट मैच दुल्हन लग रही थी। उनके दुपट्टे पर "सदा सौभाग्यवती भवः” भी लिखा हुआ था।
![]() |
Hansraj Raghuwanshi Marriage Photos |
हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी पहली बार कब मिले?
हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी 2017 में पहली बार एक-दुसरे से मिले थे। उन्हें पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया जिसके बाद हंसराज, कोमल को डेट करने लगे। दोनों ने कई गाने भी एक-साथ किए हैं कोमल, हंसराज को पुरा सपोर्ट करती हैं। दोनों लगभग 6 सालों से एक-दूसरे के साथ थे और डेट कर रहे थे, लेकिन अब इन दोनों ने शादी कर ली है।
यह भी पढ़े:
हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी की शादी में पहुंचे पावरलिफ्टर गौरव शर्मा
हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी की शादी के दौरान उनके घरवालों और दोस्तों के आलावा विश्व चैंपियन पावरलिफ्टर 'गौरव शर्मा (महंत)' भी शामिल हुए थे। गौरव शर्मा ने उनकी शादी को खूब एंजॉय किया और उन्हें यह जोड़ी बहुत पसंद आई। उन्होंने हंसराज और कोमल को शादी की बधाई दी। उन्होंने हंसराज और कोमल को गिफ्ट भी दिया है। हंसराज और गौरव को एक-दूसरे के साथ कई बार स्पॉट किया जाता है दोनों एक साथ भगवान की आराधना में लगे रहते हैं।
हंसराज रघुवंशी ने कई लोकप्रिय गाने गाए हैं जिनसे उनको पहचान मिली है। उनके यूटयूब चैनल पर 11.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं और लगभग 103 गाने वह अपने इस चैनल पर डाल चुके हैं। जिनमें प्रमुख रूप से 'राधे राधे', 'लागी लगन शंकरा', 'डमरू बजाया', 'शिव कैलाश के वासी' आदि गाने यूट्यूब पर पॉपुलर हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है बॉलीवुड में उन्होंने 'नमो नमो' और 'ऊंची ऊंची वादी' जैसे गानों को गया है। उनकी पत्नी भी उनके कई गानों में उनके साथ दिखी थी। दोनों पहले से ही एक-दूसरे को प्यार करते हैं। कोमल हमेशा उन्हें मोटिवेट करती हैं और उन्हें गाने बनाने के लिए प्रेरित करती हैं। कोमल सकलानी का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसमें वह प्रतिदिन अपना व्लॉग बनती हैं और अपने फैंस के बीच अपनी दिनचर्या को शेयर करती हैं। उन्होंने शादी से पहले प्री-वेडिंग वीडियो को शूट करवाया था जिसकी वीडियो उन्होंने अपने व्लॉग पर शेयर की है।